News

अवंतीपोरा में आतंकी हमला, छुट्टी पर घर आए सेना के जवान को मारी गोली


Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकियों ने सेना के जवान को गोली मार दी. घटना अवंतीपोरा के त्राल की है. बताया जा रहा है कि सेना का जवान छुट्टी पर घर आया था. तभी आतंकियों ने उसे निशाना बनाया. घायल अवस्था में जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

घायल जवान की पहचान मुस्ताख अहमद सोफी के तौर पर हुई है. वह 29 राष्ट्रीय राइफल में तैनात है. मुस्ताख की पोस्टिंग बारामूला में है. वे अभी अपने घर त्राल आए हुए थे. 

बीते रोज मुठभेड़ में लश्कर का आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में इन दिनों आतंकी घटनाओं में फिर इजाफा हुआ है. बीते रोज (3 दिसंबर, 2024) भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें लश्कर का कमांडर ढेर हो गया. सुरक्षाबलों की ओर से 20 अक्टूबर को गगनगीर में सुरंग कंपनी के शिविर स्थल पर हुए हमले में शामिल सबसे वांटेड आतंकवादी को ढेर किया गया. लश्कर कमांडर की पहचान जुनैद रमजान भट के रूप में हुई है, जो श्रीनगर के बाहर हारवन के ऊपरी इलाकों में मारा गया.

6 श्रमिक और एक डॉक्टर की हुई थी मौत

सोनमर्ग इलाके में सुरंग परियोजना का कंस्ट्रकशन कर रही एक प्राइवेट कंपनी के श्रमिकों के शिविर पर हमले के दौरान, छह श्रमिकों और एक डॉक्टर की मौत हो गई थी. पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी, जबकि सुरक्षा बलों ने शुरुआत में हमलावर की पहचान हुरेरा और खुबैब के रूप में की थी, लेकिन कुछ समय बाद हमलावरों में से एक का नाम स्थानीय बताया गया और माना जा रहा है कि दोनों गांदरबल और हरवान के बीच घूम रहे हैं. 

जम्मू रीजन में बनेगा NSG हब

हालांकि, इन हमलों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू रीजन में आतंकवादी घटनाओं से निपटने के लिए एनएसजी का एक हब जम्मू शहर में स्थापित करने की बात कही है. यानी नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के जांबाजों को अब अन्य राज्य से बुलवाने की जरूरत नहीं होगी.   

यह भी पढ़ें- ‘धर्म पर अत्याचार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, मैं खुद…’, बांग्लादेश मुद्दे पर संसद में फूटा हेमा मालिनी का गुस्सा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *