News

अल्लू अर्जुन को मिलेगी बेल या जाना पड़ेगा जेल? अदालत ने सुरक्षित रखा फैसला, इस दिन आएगा वर्डिक्ट


Sandhya Theater Stampede Case: पुष्पा-2 फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत और बच्चे के घायल होने के मामले में फंसे फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर कोर्ट ने सोमवार (30 दिसंबर) को फैसला सुरक्षित रख लिया है. अदालत अब 3 जनवरी को अपना फैसला सुनाएगी. 

दरअसल, मृतक महिला के परिवार की शिकायत पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसमें अभिनेता अल्लू अर्जुन को आरोपी नंबर 11 के रूप में नामित किया गया है.

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और जमानत
अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और 14 दिसंबर को तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी. 27 दिसंबर को अभिनेता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेशी की. वहीं, अब रेगुलर बेल के लिए अभिनेता की याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा.

पीड़ित बच्चे की स्थिति
अस्पताल में इलाज करा रहा आठ साल का श्रीतेज अब रिकवरी कर रहा है और नासोगैस्ट्रिक ट्यूबवेल के जरिए दूध पी रहा है, हालांकि उसकी मानसिक स्थिति स्थिर बनी हुई है. अस्पताल ने बताया कि श्रीतेज को पिछले दो दिनों से फिर से ऑक्सीजन और मिनिमम वेंटिलेटर सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है. मेडिकल अपडेट में कहा गया कि उसके सीने के एक्स रे में दाएं तरफ धुंधलापन दिखा था लेकिन वो बाद में ठीक हो गया.

संध्या थिएटर में मची थी भगदड़

यह घटना 4 दिसंबर को पुष्पा-2 फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई थी. भगदड़ में 35 साल की महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा श्रीतेज घायल हो गया. बता दें कि फैंस की भारी भीड़ अभिनेता अल्लू अर्जुन की झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी थी,जिसके चलते हालात बेकाबू हो गया और भगदड़ मच गई.

यह भी पढ़ें – Border Security: पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशियों की घुसपैठ का जिम्मेदार कौन? DGP ने बताया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *