Fashion

अल्मोड़ा बस हादसे में मां-बाप को खोने वाली शिवानी की जिंदगी संवारेंगे सीएम धामी, जनता से की ये अपील



<p style="text-align: justify;"><strong>Uttarakhand News Today:</strong> उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के पास मार्चुला में हुए भीषण बस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. इस दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने में मातम छाया हुआ है, कई बच्चों के सिर से साया उठा गया है.<br />&nbsp;<br />मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट एक संदेश में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने इस हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी नाम के बच्ची की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शिवानी की सीएम करेंगे देखभाल</strong><br />मुख्यमंत्री ने लिखा, "इस कठिन समय में हमारी सरकार ने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके."</p>
<p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री धामी का यह ट्वीट न केवल शोक संवेदनाओं का प्रतीक है बल्कि उनके द्वारा उठाए गए इस कदम की भी सराहना की जा रही है. उन्होंने इस दुखद घटना में अपने परिजनों को खोने वाले पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "वे इस पीड़ा को समझते हैं और उनके साथ खड़े हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीड़ितों की हर संभव मदद की अपील</strong><br />सीएम धामी ने आगे कहा, "एक मुख्यसेवक और परिवार के सदस्य के रूप में, मैं इस पीड़ा को समझता हूं." उन्होंने आगे लिखा, "यह कथन मुख्यमंत्री के इस भाव को दर्शाता है कि वे खुद को सिर्फ एक प्रशासनिक प्रमुख नहीं, बल्कि राज्य के हर परिवार के एक सदस्य के रूप में देखते हैं."</p>
<p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री ने इस दुखद परिस्थिति में जनता से अपील की है कि वे एकजुट होकर प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता करें. उनका कहना है कि इस समय हम सभी का कर्तव्य है कि हम दुखी परिवारों के पुनर्वास में योगदान दें और उनके जीवन को दोबारा स्थिरता प्रदान करने में मदद करें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="यूपी के वाराणसी में शख्स ने तीन बच्चों समेत पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद फरार" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/varanasi-crime-news-man-killed-his-wife-and-two-children-and-then-fled-2817043" target="_blank" rel="noopener">यूपी के वाराणसी में शख्स ने तीन बच्चों समेत पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद फरार</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *