अलीगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 किलो गांजा जब्त कर तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> अलीगढ़ पुलिस को नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. तीन तस्करों के पास से 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान दाजू, सादिक और आरिफ के रूप में हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;">क्षेत्राधिकारी तृतीय मयंक पाठक ने बताया कि जवां पुलिस ने 31 अगस्त को कार्रवाई की. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मयंक पाठक ने बताया कि पुलिस नशे की रोकथाम के लिए मुहम चला रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">त्योहारी सीजन में आरोपी गांजा की सप्लाई के लिए अलीगढ़ आये थे. पुलिस गांजा सप्लाई करने वाले तस्करों की तलाश में लगी हुई थी. मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन तस्कर गांजा सप्लाई करने के लिए आने वाले हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर तीन संदिग्धों से पूछताछ की. तलाशी लेने पर 20 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि त्योहार के मद्देनजर गांजे की भारी डिमांड होती है. पुलिस ने तीनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तीन तस्करों के पास से 20 किलो गांजा बरामद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अलीगढ़ पुलिस ने हाल के दिनों में गांजा, अफीम और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी का खुलासा किया है. क्षेत्राधिकारी मयंक पाठक ने बताया कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस के ऑपरेशन से तस्करों में डर पैदा होगा. नशे का सबसे बुरा असर युवाओं पर होता है.</p>
<p style="text-align: justify;">नशे की लत युवाओं को अपराध की ओर धकेलती है. समाज में अपराध का बोलबाला होता है. मयंक पाठक ने बताया कि पुलिस की मुहिम का मकसद समाज को नशे से मुक्त करना और युवाओं को सही दिशा देना है. नशे के खिलाफ पुलिस अभियान आगे भी जारी रहेगा. अधिकारियों का मानना है कि गिरफ्तारी से नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यूपी उपचुनाव : सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी, कहा- ‘शरिया की नजर में दोषी’" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypolls-2024-fatwa-against-samajwadi-party-candidate-naseem-solanki-worshiped-in-shiva-temple-2815266" target="_self">यूपी उपचुनाव : सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी, कहा- ‘शरिया की नजर में दोषी'</a></strong></p>
Source link