अरविंद केजरीवाल ने एनडीएलएस हादसे पर जताया दुख, जानें क्या कहा?
Arvind Kejriwal On NDLS Stampede: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (15 फरवरी 2025) की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर गंभीर चिंता जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है.
पूर्व सीएम ने आगे कहा, “ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें. हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.”
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें। हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 16, 2025