अरविंद केजरीवाल को लेकर उदित राज का बड़ा बयान, ‘…48 घंटों के भीतर जेल से बाहर आ जाएंगे’
कांग्रेस नेता उदित राज ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीबीआई की ओर से गिरफ्तारी और फिर रिमांड पर भेजे जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के सामने दो चीज है या तो मजबूती से लड़ाई लडें या फिर अजित पवार या छगन भूगबल जैसा काम करें.
उदित राज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अगर बीजेपी का सपोर्ट करेंगे तो 48 घंटों के भीतर जेल से बाहर आ जाएंगे.