‘अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का…’, इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने किसका किया समर्थन?
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर इंडिया गठबंधन की ओर से 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का कोई सबूत नहीं दिया गया है.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर INDIA गठबंधन द्वारा 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का कोई सबूत नहीं दिया गया है…तो इससे पता चलता है कि उनकी… pic.twitter.com/XtAZnXsMG7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2024
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इससे पता चलता है कि उनकी गिरफ्तारी सिर्फ राजनीतिक स्तर पर हुई है, इसलिए हम इसका और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का विरोध कर रहे हैं. हम उनके समर्थन में खड़े हैं.