अमेरिकी शेयर बाजार में फिर गिरावट, ट्रंप करने लगे हैं टैरिफ वॉर रोकने पर विचार, पर चीन चिढ़ जाएगा

ये सब देखते हुए अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को अगले 90 दिनों तक रोकने पर विचार करने लगे हैं. हालांकि, वो चीन को एक दिन की भी राहत देने के मूड में नहीं है. ट्रंप इन 90 दिनों के भीतर सभी देशों के साथ नए ट्रेड एग्रीमेंट करने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, सोमवार को ट्रंप ने अमेरिकियों से कहा, “कमज़ोर मत बनो! मूर्ख मत बनो!… मजबूत, साहसी और धैर्यवान बनो, और इसका परिणाम महानता होगा!” इससे पहले रविवार को उन्होंने कहा था, “कभी-कभी आपको कुछ ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है.” वहीं ट्रंप के ट्रेड वॉर के चलते दुनिया भर में हलचल मची हुई है. भारत के शेयर बाजार में भी भारी गिरावट आई और सोमवार को ही निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपये डूब गए. यही हाल चीन, जापान, आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, जर्मनी, हांगकांग सहित लगभग सभी देशों का रहा है. अगर ट्रंप 90 दिनों के लिए टैरिफ वॉर को रोक देते हैं तो शायद निवेशकों का भरोसा फिर से लौट आए.