Sports

अमेरिका से फिर भेजे जाएंगे अवैध प्रवासी भारतीय, 15 फरवरी को 119 लोग अमृतसर लौटेंगे-सूत्र


अमेरिका से फिर भेजे जाएंगे अवैध प्रवासी भारतीय, 15 फरवरी को 119 लोग अमृतसर लौटेंगे-सूत्र

अमेरिका से फिर वापस लौटेंगे अवैध रूप से रह रहे प्रवासी भारतीय.


नई दिल्ली:

अमेरिका में अवैध रूप से रह प्रवासियों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बहुत सख्त हैं. पिछले दिनों इसी तरह से वहां रह रहे कुछ लोगों को अमेरिका से भारत वापस भेज (Illegal Migrant Indians) दिया था. सूत्रों के मुताबिक, अब एक बार फिर से अवैध प्रवासी भारतीय वापस आएंगे.15 फरवरी को अमेरिका से एक विमान 119 अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर फिर से भारत आएगा. इस विमान की लैंडिंग अमृतसर एयरपोर्ट पर होगी. बता दें कि वापस आने वाले लोगों में पंजाब के 67 और हरियाणा के 33 लोग शामिल हैं. 

US से फिर भारत भेजे जाएंगे अवैध प्रवासी भारतीय 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को लेकर आने वाला विमान शनिवार रात को अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा. जिसमें सबसे ज्यादा 67 अवैध प्रवासी पंजाब के और 33 हरियाणा के है. बाकी 8 गुजरात के रहने वाले हैं. 2 लोग गोवा, 3 उत्तर प्रदेश 2 महाराष्ट्र, 2 राज्यस्थान और 1 हिमाचल प्रदेश और 1 जम्मू-कश्मीर का रहने वाला हैं.

20 हजार अवैध प्रवासी भारतीयों के डिपोर्ट की तैयारी

बता दें कि 5 फरवरी को अमेरिका से 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विमान अमृतसर लौटा था. ये वो भारतीय थे, जो अमेरिका में बिना किसी दस्तावेज के रह रहे थे. डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने ऐसे 20 हजार भारतीयों की पहचान की है, जो वहां बिना किसी कागजात के अवैध रूप से रह रहे हैं.अमेरिकी सरकार इन तमाम भारतीयों को डिपोर्ट करने जा रही है. अब अवैध प्रवासी भारतीयों का एक और जत्था भारत लौटने वाला है. 

संसद में भी उठा था डिपोर्टेशन का मुद्दा

अवैध प्रवासी भारतीयों को वापस लाए जाने का मुद्दा संसद में भी उठा था. जिस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि ये पहली बार नहीं हुआ है. पहले ही  डिपोर्टेशन की ये कार्रवाई होती रही है.विदेश मंत्री ने कहा था कि पहले भी जो लोग गैर-कानूनी तरीके से किसी भी दूसरे देश में रहते हुए पाए जाते थे, उन्हें उनके देश भेजा जाता था.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *