News

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए यात्रियों का विमान अमृतसर पहुंचा, 119 की जगह 116 प्रवासी भारत आए


Illegal Immigrants Flight Reached Amritsar: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासियों से भरा विमान शनिवार (15 फरवरी, 2025) को पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कर गया है. इस विमान में 119 यात्रियों के आने की सूचना थी लेकिन 116 यात्रियों ने लैंड किया है. इस बात की जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है. 

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई के बाद ये भारतीयों का दूसरा जत्था है, जो अमृतसर पहुंचा है. भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिका का तीसरा विमान रविवार को अमृतसर में उतरने की उम्मीद है.

किस राज्य से कितने लोग?

निर्वासित किए गए लोगों में से 100 लोग सिर्फ पंजाब और हरियाणा से हैं. इनमें पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो. वहीं, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का एक-एक नागरिक है. सूत्रों ने बताया कि अवैध भारतीय प्रवासियों के दूसरे समूह में चार महिलाएं और दो नाबालिग हैं, जिनमें छह साल की एक बच्ची भी शामिल है. 

अवैध प्रवासियों को लेकर 16 फरवरी को भी आएगा अमेरिकी विमान

ज्यादातर निर्वासितों की उम्र 18 से 30 साल के बीच है. कुल 157 निर्वासितों को लेकर तीसरे विमान के 16 फरवरी को पहुंचने की उम्मीद है. इससे पहले पांच फरवरी को अमेरिका का एक सैन्य विमान भारत के अलग-अलग राज्यों के 104 ‘‘अवैध प्रवासियों’’ को लेकर अमृतसर पहुंचा था. पंजाब और अन्य राज्यों के बहुत से लोग जो ‘डंकी रूट’ (अवैध और जोखिम भरा मार्ग) से अमेरिका में प्रवेश कर गए थे उन्हें अब निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है.

अमेरिका में भारत के कितने अवैध प्रवासी?

प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, भारत से लगभग 7,25,000 अवैध अप्रवासी अमेरिका में रहते हैं. मेक्सिको और अल साल्वाडोर के बाद अनधिकृत अप्रवासियों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी भारतीय लोगों की है.

(सचिन शर्मा के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर AAP-BJP सामने सामने, रवनीत बिट्टू बोले- भगवंत मान खुद कराते थे कबूतरबाजी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *