Sports

अमिताभ बच्चन के साथ हिट थी इस विलेन की जोड़ी, नाम से ही खौफ खाते थे लोग, जब-जब बना हीरो का दोस्त ब्लॉकबस्टर हुई फिल्म




नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में जब भी दमदार खलनायकों की बात होती है, तो प्राण (Pran) का नाम सबसे पहले आता है. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए, लेकिन जब भी वह सकारात्मक भूमिका में आए, तो दर्शकों ने उन्हें उतना ही प्यार दिया. उनकी कुछ फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि उन्हें एक बेहतरीन चरित्र अभिनेता के रूप में भी स्थापित किया. आइए, उनकी 5 शानदार फिल्मों (Actor Pran 5 Best Movies) पर एक नजर डालते हैं.

1. उपकार (1967) 

मनोज कुमार की इस फिल्म में प्राण ने मंगल चाचा का किरदार निभाया, जो एक नेकदिल और देशभक्त इंसान था. आमतौर पर विलेन के रूप में पहचाने जाने वाले प्राण ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया. यह फिल्म दिखाती है कि वह सिर्फ एक खलनायक नहीं, बल्कि बेहतरीन कैरेक्टर एक्टर भी थे.

2. कश्मीर की कली (1964) 

शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर की इस फिल्म में प्राण ने एक मज़ाकिया और पॉजिटिव किरदार निभाया. पूरी फिल्म में वह हल्के-फुल्के अंदाज में दिखते हैं, लेकिन क्लाइमेक्स में जब विलेन से मुकाबला होता है, तो वह अपनी ताकत भी दिखा देते हैं. यह फिल्म उनकी बहुमुखी प्रतिभा का एक शानदार उदाहरण है.

3. ज़ंजीर (1973)

अमिताभ बच्चन के करियर को नया मोड़ देने वाली इस फिल्म में प्राण ने शेर खान का किरदार निभाया. उनका यह रोल ईमानदारी, दोस्ती और वफादारी की मिसाल बन गया. दमदार डायलॉग्स और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस ने इसे बॉलीवुड के सबसे यादगार किरदारों में शामिल कर दिया.

4. अमर अकबर एंथनी (1977)

इस फिल्म में उन्होंने किशनलाल की भूमिका निभाई, जो परिस्थितियों के कारण अपने परिवार से बिछड़ जाता है. पूरी कहानी उनके तीन बेटों- अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें वह फिर से एक करने की कोशिश करते हैं. यह फिल्म सुपरहिट रही और प्राण की अदाकारी को खूब सराहा गया.

5. शराबी (1984)

इस फिल्म में उन्होंने मुनिमजी का किरदार निभाया, जो अमिताभ बच्चन के किरदार का वफादार सेवक होता है. पूरी फिल्म में वह अपने मालिक को सही रास्ता दिखाने की कोशिश करते हैं. उनका यह किरदार न सिर्फ फिल्म का भावनात्मक पक्ष मजबूत करता है, बल्कि प्राण की बहुआयामी एक्टिंग को भी दर्शाता है.

न सिर्फ पर्दे पर, बल्कि असल जिंदगी में भी महान

प्राण सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं थे, बल्कि असल जिंदगी में भी एक नेकदिल इंसान थे. उन्होंने समाजसेवा के कई कार्यों में योगदान दिया और बॉलीवुड में अपनी अमिट छाप छोड़ी. उनकी ये पांच फिल्में इस बात का सबूत हैं कि वह सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि सिनेमा के लिए एक अनमोल विरासत भी छोड़ गए.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *