News

'अमानवीय तरीके से…', अवैध प्रवासियों को भारत डिपोर्ट करने पर भड़की कांग्रेस



<p style="text-align: justify;">अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का एक विमान बुधवार (5 फरवरी, 2025) को पंजाब के अमृतसर पहुंचा, जिसमें कुल 104 अवैध भारतीय प्रवासी थे. कांग्रेस इसे लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने इसे हर भारतीय का अपमान बताया.</p>
<p style="text-align: justify;">कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म (X) पर पोस्ट कर कहा गया, "अमेरिका से जिस अमानवीय तरीके से हमारे लोगों को भारत भेजा गया, ये बेहद निंदनीय है. जो बदसलूकी और अपमान हम भारतीयों के साथ किया गया, वो दुखद है. मोदी सरकार को इसे लेकर अमेरिका की सरकार से बात करनी चाहिए थी. ये तय होना चाहिए था कि हमारे लोगों को भारत सरकार सम्मानित तरीके से अमेरिका से लेकर आए. आज जिस तरह से सैन्य विमान से हमारे लोगों को भेजा गया है, वो विश्व पटल पर हर भारतीय का अपमान है और भारत की छवि खराब करने वाला है."</p>
<p style="text-align: justify;">सबसे ज्यादा पंजाब के निवासी</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि अवैध भारतीय प्रवासियों में 104 लोग हैं, जिनमें 30 पंजाब के निवासी हैं, जबकि 33 हरियाणा के रहने वाले हैं. 2 लोग चंडीगढ़ के निवासी हैं. इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और यूपी के भी लोग शामिल हैं. दरअसल, ये अमेरिका से आया अवैध भारतीय प्रवासियों का पहला जत्था था. बड़ी संख्या में अभी और अवैध प्रवासियों के आने की उम्मीद है. डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद कई अहम फैसले लिए हैं, जिनमें अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने का मुद्दा अहम है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि ट्रंप अपनी इसी रणनीति के तहत अवैध प्रवासियों को अमेरिकी विमान में बिठाकर उनके देश भेजने का काम कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत अपने नागरिकों को लेने के लिए तैयार है. इसी कड़ी में अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत डिपोर्ट किया जा रहा है.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *