News

अभी नहीं थमेंगी बारिश! उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, दिल्ली से लेकर राजस्थान तक रेड अलर्ट, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट



<p><strong>Aaj ka Muasam: </strong>मानसून इस समय पूरे देश में एक्टिव है. इसी वजह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. दिल्ल्ली NCR में भी आज (13 अगस्त) सुबह से ही बारिश हो रही है. जिस वजह से सड़को पर जलभराव हो रहा है. इसके अलावा कई इलाकों में बिजली गुम हो गई.</p>
<p>मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली NCR में आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा &nbsp;उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. तो आइये जानते हैं कि आज का मौसम किया रहेगा.</p>
<p><strong>दिल्ली NCR में जारी रहेगा बारिश का दौर&nbsp;</strong></p>
<p>दिल्ली NCR में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. दिल्ली के कई इलाके में आज भी बारिश हो सकती है. वही, &nbsp;ही यूपी के गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से मौसम ठंडा बना रहेगा.&nbsp;</p>
<p><strong>राजस्थान के कई स्थानों पर भारी बारिश</strong></p>
<p>राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य में आज भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बना ‘डिप्रेशन’ दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर आ गया है. जिसका असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है. उत्तर पूर्वी राजस्थान में आज भारी बारिश हो सकती है</p>
<p><strong>एमपी छत्तीसगढ़ में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी</strong></p>
<p>मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है.दतिया शहर में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा &nbsp;ग्वालियर में भी बारिश लोगों को परेशान करेगी. वहीं, अगर बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां पर भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण क्षेत्र के बस्तर संभाग में बारिश के बीच जिला प्रशासन को बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए सतर्क रहने के लिए कहा गया है.बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में आज भी बारिश भारी हो सकती है.</p>
<p><strong>उत्तराखंड हरियाणा में भी बारिश को लेकर अलर्ट</strong></p>
<p>मौसम विभाग के अनुसार, &nbsp;उत्तराखंड में 14 सितंबर तक हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना है. हरियाणा में भी आज से लेकर 15 सितंबर बारिश के आसार है. अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो वेस्ट यूपी में आज बारिश हो सकती है.&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *