अब 6 की जगह 7 इनकम टैक्स स्लैब, कैसे बचेगी आपकी इनकम…टैक्स का पूरा विश्लेषण
बजट में अबकी बार… मिडिल क्लास की बहार। संसद में बजट पेश होने के बाद से यही चर्चा पूरे देश में हो रही है..। सालों बाद ऐसा देखने को मिला है कि मोदी सरकार के इस बजट से मिडिल क्लास.. खासकर नौकरीपेशा लोगों को काफी राहत मिली है..। इसकी वजह है इनकम टैक्स का नया स्लैब जिसके तहत अब 12 लाख 75 हजार तक की आमदनी टैक्स फ्री हो जाएगी..। इससे आपको कितना फायदा होगा.. जानने के लिए देखिए पूरी रिपोर्ट