अब कभी CM नहीं बन पाएंगे एकनाथ शिंदे? संजय राउत का बड़ा बयान, ‘उनका दौर खत्म, अब उन्हें फेंक…’
Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस, उप-मुख्यमंत्री के लिए एकनाथ शिंदे और अजित पवार का नाम फाइनल हो चुका है. आज गुरुवार (5 दिसंबर) को तीनों नेता अपने-अपने पद की शपथ लेंगे. इस बीच शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने फिर से सीएम नहीं बनाए जाने पर एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, शिंदे का दौर खत्म हो गया है. अब उन्हें फेंक दिया गया. बीजेपी शिंदे के पार्टी को तोड़ सकती है.
संजय राउत ने कहा, “एकनाथ शिंदे अब कभी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. बहुमत के बाद 15 दिन सरकार बनाने में लग गए हैं. ये लोग स्वार्थ के लिए सरकार चला रहे हैं. जनता को यह नतीजा मंजूर नहीं है. नई सरकार जो आज शपथ ले रही है, उसका हम स्वागत करते हैं. शपथ ग्रहण में जाना है या नहीं, यह हम लोग शाम तक देख लेंगे.”
सरकार ने दंगा करवाया है- संजय राउत
वहीं संभल के मामले पर उन्होंने आरोप लगाया कि “सरकार ने दंगा करवाया है. राहुल गांधी एलओपी है, उन्हें संभल जाने का अधिकार है. देश के प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण के साथ मणिपुर भी जाना चाहिए.”
बता दें शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में आज शाम 5.30 बजे होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे.
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में बीजेपी की इस दमदार जीत के बाद दो बार मुख्यमंत्री रहे 54 वर्षीय फडणवीस तीसरी बार राज्य के मुखिया बनने जा रहे हैं. साल 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद भी कुछ वक्त तक वह मुख्यमंत्री रहे और अजित पवार उप-मुख्यमंत्री थे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं.