Fashion

अब एलएचबी कोच के साथ चलेगी गरीब रथ एक्सप्रेस, MP के यात्रियों को होगा बड़ा फायदा



<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Railways:</strong> रेल प्रशासन ने एक्स्ट्रा यात्री यातायात और वेटिंग लिस्ट क्लीयर करने के उद्देश्य से अहम फैसला लिया है. पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली 12187-88 जबलपुर (Jabalpur) छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस का रेक अब आईसीएफ से एलएचबी में परिवर्तित किया जायेगा. पूर्व में यह गाड़ी 18 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी गरीब रथ कोच के साथ संचालित होती थी. बदलाव के बाद 20 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनोमी कोच के साथ चलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">त्यौहारी सीजन पर उत्तर भारत की ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ती है. यात्रियों के लिए ट्रेन का टिकट हासिल करना चुनौती से कम नहीं होता है. छठ दिवाली से पहले ट्रेनों में सीट फुल हो जाती है. उत्तर भारत के लिए चलने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट देखने को मिलती है. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दिवाली और छठ पर रेलवे चलायेगा स्पेशल ट्रेन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दिवाली और छठ पर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जायेगा. स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों से भी गुजरेगी. यात्रियों की एक्स्ट्रा भीड़ को कम करने में रेलवे को मदद मिलेगी. यात्री सुविधापूर्वक मंजिल की ओर त्योहार मनाने जा सकेंगे. 01053 साप्ताहिक विशेष बुधवार दिनांक 30 अक्टूबर और 6 नवंबर को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे चलकर अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मध्य प्रदेश के यात्रियों को होगा बड़ा फायदा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">01054 साप्ताहिक विशेष गुरुवार 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को 20.30 बजे बनारस से चलकर अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी रहेगा. रेलवे के फैसले से मध्य प्रदेश में यात्रियों को बड़ा फायदा होगा. इटारसी और हरदा के यात्रियों को सुविधा मिलेगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM मोदी के जन्मदिन से MP में शुरू होगा स्वच्छता पखवाड़ा, जानें कैबिनेट की बैठक के अहम फैसले" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/swachhata-hi-seva-campaign-in-mp-on-pm-narendra-modi-birthday-cabinet-decision-ann-2780640" target="_self">PM मोदी के जन्मदिन से MP में शुरू होगा स्वच्छता पखवाड़ा, जानें कैबिनेट की बैठक के अहम फैसले</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *