‘अच्छी चर्चा हुई…’, किसानों के साथ बैठक के बाद बोले शिवराज सिंह, 19 मार्च को अगली बैठक
Farmers Protest: न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत अन्य मुद्दों को लेकर किसान नेताओं और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच बैठक खत्म हो गई है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दोनों किसान संघटन के बीच आज हमारी बहुत सद्भाव पूर्ण वातावरण में हमारी चर्चा हुई है. अगली बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में होगी. इस बैठक में शिवराज सिंह के अलावा पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी सरकार की ओर से शामिल हुए थे.
बैठक को लेकर एक किसान नेता नेता ने कहा कि एमएसपी को लेकर चर्चा हुई. डाटा को दिखाया गया है, इसको आधार बनाया गया और उसको सरकार के साथ शेयर किया जाएगा. हम लोगों के बीच बहुत अच्छी चर्चा हुई है. हालांकि ये चर्चा सिर्फ MSP को लेकर हुई. किसान जत्थेबंदियों ने एक ही मांग रखी कि एमएसपी को कानूनी गारंटी दी जाए. तीनों मंत्रियों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल को खत्म करने की बात की लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक मामले का समाधान नहीं निकलेगा, तब तक भूख हड़ताल खत्म नहीं होगी.