अखिलेश यादव बोले- 'केंद्र की BJP सरकार नहीं बल्कि प्रदूषण की चल रही सत्ता'
<p style="text-align: justify;"><strong>Lucknow News:</strong> केंद्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. भाजपा सरकार ने जीवन की सबसे आमूलचूल ज़रूरत ‘साँस लेना’ दूभर कर दिया है, उसके बाक़ी हर दावे बेकार हैं. अखिलेश यादव ने यमुना नदी में प्रदूषण के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.</p>
<p style="text-align: justify;">सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि जिस भाजपा सरकार ने जीवन की सबसे आमूलचूल जरूरत ‘सांस लेना’ दूभर कर दिया है, उसके बाकी हर दावे बेकार हैं. आज एनसीआर मतलब ‘नेशनल कैपिटल रीजन’ में केंद्र की भाजपा सरकार नहीं बल्कि प्रदूषण की सत्ता चल रही है. राजनीतिक उठापटक में व्यस्त भाजपाइयों का आम जनता की बुनियादी आवश्यकता पर कोई ध्यान नहीं है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’यमुना नदी के प्रदूषण के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार'</strong><br />अखिलेश यादव ने लिखा कि, देश की राजधानी और आसपास पराली जलाने से हर तरफ वायु प्रदूषण का प्रकोप है. बच्चे, बुज़ुर्ग और बीमार लोग इसके सबसे बड़े शिकार हैं. भाजपा की संकीर्ण राजनीति की वजह से यमुना नदी में भाजपा शासित उप्र की तरफ से गंदा पानी आने से रोका नहीं जा रहा है. इससे जहरीले झाग की समस्या पैदा हो गयी है, जिससे स्थानीय सरकार और जनता भाजपाई राजनीति से लड़ रही है. जल प्रदूषण की दोषी केंद्र सरकार है.</p>
<p style="text-align: justify;">सपा सांसद ने आगे लिखा कि केंद्र सरकार के अवांछित हस्तक्षेप के कारण ट्रैफिक की समस्या का भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. जिससे वायु और ध्वनि प्रदूषण हो रहा है. ट्रैफ़िक से जाम में फंसे लोगों की खीझ बढ़ती है और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर होता है. एनसीआर की जनता को ‘भाजपा सरकार’ से कोई उम्मीद नहीं है. एनसीआर कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढे़ं: <a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/conversion-in-meerut-kerala-man-was-making-women-and-children-pray-ann-2807902"><strong>Meerut News: मेरठ में धर्मांतरण की साजिश, महिला और बच्चों को कराई जा रही थी प्रार्थना, हिंदू संगठनों का हंगामा</strong></a></p>
Source link