News

अखिलेश यादव और राहुल गांधी की पार्टी को मिल रही कितनी सीटें? अमित शाह ने कर दी भविष्यवाणी


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए यूपी के कुशीनगर में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी की पार्टी 40 पार नहीं कर पाएगी. इतना ही नहीं अमित शाह ने कहा, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी यूपी में 4 सीट पार नहीं कर पाएगी. 

अमित शाह ने कहा, 6 चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. मेरे पास 5 चरण का आंकड़ा है. 5 चरण में मोदी जी 310 सीटें पार कर चुके हैं. छठा चरण हो चुका है, सातवां होने वाला है, जिसमें आप लोगों को 400 पार कराना है.

EVM पर फूटेगा ठीकरा- शाह

शाह ने कहा, ”4 जून को मोदी जी की, भाजपा की, NDA की विजय निश्चित है. 4 जून की दोपहर को आप देख लेना कि राहुल बाबा के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि EVM के कारण हम हारे हैं. हार का ठीकरा भी खड़गे साहब पर फूटेगा.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, मैं आज बहन मायावती और अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि कुशीनगर ‘चीनी का कटोरा’ नाम से प्रसिद्ध था, लेकिन आपके समय में 5-6 चीनी मिलें बंद हुईं. जबकि हमारी सरकार के समय में 20 चीनी मिलों को फिर से चालू करने का काम किया गया है. 

आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा

अमित शाह ने कहा, ये (घमंडिया गठबंधन) झूठ के आधार पर जीने वाले लोग हैं. इन्होंने कहा है कि हम मुस्लिम आरक्षण देंगे. अगर गलती से भी ये जीत गए, तो पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित का आरक्षण छीनकर ये मुसलमानों को देने का काम करेंगे. 

उन्होंने कहा, इन्होंने (इंडी गठबंधन) कर्नाटक और हैदराबाद में जो किया है, बंगाल में भी वही किया था, लेकिन वहां (बंगाल) हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी. मुस्लिम आरक्षण संविधान के अनुरूप नहीं है. अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए ये मुस्लिम आरक्षण की बात करते हैं, जिसका सीधा खामियाजा पिछड़े वर्ग को भुगतना पड़ेगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *