Fashion

अखिलेश के दुर्गंध और गौशाला वाले बयान पर ओपी राजभर बोले- 'उनकी सरकार थी तो क्या संगमरमर…'



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज्य मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के गौशाला से बदबू आती है वाले बयान पर पलटवार किया है. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 8 साल में प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है, कर्फ्यू जो लगते थे वह अभी बंद हो गया, जो अपराधी सांड की तरह घूमते थे उन पर भी लगाम लग गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">यूपी सरकार के गौशाला से बदबू आने के अखिलेश के बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो क्या उन्होंने संगमरमर बिछाया था. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस नफरत की राजनीति करते हैं और एनडीए की सरकार भाईचारा की बात करती है. वहां पर हक लूटा जाता है और यहां पर हक दिया जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>27% आरक्षण की बात नहीं करते अखिलेश यादव- ओपी राजभर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के 8 साल में कन्नौज से विकास से हट गया और भ्रष्टाचार बढ़ गया वाले बयान पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा अखिलेश यादव कन्नौज के ही पहले सांसद थे, 5 साल तक वह लगातार मुख्यमंत्री थे, कन्नौज की बात वह करते हैं लेकिन 27% आरक्षण की बात नहीं करते. देश में रोहिणी आयोग की रिपोर्ट आ गई उस पर चर्चा नहीं करते.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मौजूदा समय में लोकसभा चल रहा है, वहां पर अखिलेश यादव को इस मामले पर बोलने की हिम्मत नहीं है. यह गरीबों का हक लूटने में माहिर हैं नारा देते हैं कि हम पीडीए चला रहे हैं, लेकिन बहुत सारे जातियों का हिस्सा इन्होंने लूट लिया.</p>
<p style="text-align: justify;">राणा सांगा को गद्दार कहे जाने के मामले पर कहा कि जब वह हाईकोर्ट का आदेश नहीं मानेंगे, जब कोर्ट ने कहा था 27 परसेंट का आरक्षण विभिन्न जातियों में देगे लोगों को रोटी कपड़ा शिक्षा और मकान के विषय में एनडीए की सरकार काम कर रही है. सरकार का काम है रोटी कपड़ा शिक्षा और दवाई और यह लोग नफरत की बात करते है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं- ओपी राजभर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">राज्यसभा सांसद लाल सुमन के आवास पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि हमला होता है तो हम उसकी निंदा करते हैं सभी को कानून के दायरे में काम करना चाहिए. ईद पर मोदी किट को लेकर कहा कि पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/who-is-rekha-jain-will-fight-muskaan-sahil-case-meerut-saurabh-murder-2913331">मेरठ हत्याकांड: कौन हैं रेखा जैन जो लड़ेंगी आरोपी मुस्कान और साहिल का केस?</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *