अंबरनाथ में केमिकल फैक्ट्री से गैस का रिसाव, हवा हुई खराब, लोगों के हो रही ये दिक्कत
महाराष्ट्र में बीती रात मुंबई से सटे अंबरनाथ के MIDC परिसर में स्तिथ निकाकेम केमिकल कंपनी से गैस के रिसाव के कारण के कारण हवा में रासायनिक मिश्रण फैलने के कारण लोगों को गले में खराश और आंखों मे जलन की शिकायत होने लगी. रात करीब 9 से 12 बजे के बीच अंबरनाथ शहर में हवा में केमिकल पसरने के कारण धुंध जैसी स्थिति उत्त्पन हो गई. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया.
फिलहाल वायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की दो वायु निरक्षण मोबाइल वैन वायु निरक्षण कर रही है. किस कारण से वायु प्रदूषित हुई उसकी जांच की जा रही है. अभी स्तिथि नियंत्रण में है. हवा साफ है. स्थिति नियंत्रण में है और अंबरनाथ क्षेत्र में कहीं भी धुआं नहीं है, लेकिन प्रदूषण बोर्ड का वायु गुणवत्ता नियंत्रण मोबाइल वाहन निककेम कंपनी में मौजूद है.