Sports

अंतरिक्ष में इसरो की नई उड़ान, EOS-08 का हुआ सफल प्रक्षेपण, जानिए खासियत


अंतरिक्ष में इसरो की नई उड़ान, EOS-08  का हुआ सफल प्रक्षेपण, जानिए खासियत

इस अंतरिक्ष यान की मिशन आयु एक वर्ष है.


श्रीहरिकोटा:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से SSLV-D3 रॉकेट की सफल लॉन्चिंग की. इस रॉकेट की मदद से नया अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट EOS-8 छोड़ा गया है. आज सुबह 9:17 बजे SSLV-D3/EOS-08 मिशन की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान का सफल प्रक्षेपण किया है. इसरो का एसएसएलवी-डी3-ईओएस-08 मिशन इस साल का तीसरा मिशन है. इस मिशन के साथ ही एसएसएलवी विकास परियोजना पूरी हो गई है.

जानें इसकी खासियत

इस अंतरिक्ष यान मिशन की आयु एक वर्ष है. इसका द्रव्यमान करीब 175.5 किलोग्राम है और यह करीब 420 वाट ऊर्जा पैदा करता है. एसएसएलवी-डी3-ईओएस-08 से पहले इसरो ने जनवरी में पीएसएलवी-सी58/एक्सपोसैट और फरवरी में जीएसएलवी-एफ14/इनसैट-3डीएस का सफल प्रक्षेपण किया था.

इसरो के अनुसार ईओएस-08 मिशन के प्राथमिक उद्देश्यों में एक सूक्ष्म-उपग्रह का डिजाइन और उसका विकास करना, सूक्ष्म-उपग्रह बस के साथ संगत पेलोड उपकरणों का निर्माण करना और भविष्य के परिचालन उपग्रहों के लिए आवश्यक नई प्रौद्योगिकियों को जोड़ना शामिल है.

पहले ये प्रक्षेपण 15 अगस्त को किया जाना था. लेकिन बाद में इसे एक दिन बढ़ा दिया था.  इसरो ने प्रक्षेपण एक दिन बाद करने की कोई वजह नहीं बताई थी. एजेंसी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘एसएसएलवी-डी3/ईओएस-08 मिशन: एसएसएलवी की तीसरी विकासात्मक उड़ान का प्रक्षेपण 16 अगस्त, 2024 को एक घंटे की ‘लॉन्च विंडो’ में भारतीय समयानुसार सुबह नौ बज कर 17 मिनट पर शुरू होने वाला है.”






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *