अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे को मारी गोली, पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज, जानें पूरा मामला
<p style="text-align: justify;">अंडरवर्ल्ड डॉन एन मुथप्पा राय के बेटे को कर्नाटक के रामनगर में बिदादी स्थित उनके घर के पास अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मार दी. पुलिस ने शनिवार (19 अप्रैल, 2025) को यह जानकारी दी. मुथप्पा राय की 2020 में मौत हो गई थी. </p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय का बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी है और उन्होंने पुलिस अधिकारियों से विस्तृत जानकारी मांगी है. उन्होंने कहा, ‘उसे (रिकी को) मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मुझे बताया गया है कि वह खतरे से बाहर है. पुलिस ने अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है और घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है.’</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गोलीबारी में 2 लोग हुए घायल</strong><br />यह घटना शुक्रवार देर रात एक से डेढ़ बजे के बीच उस समय हुई जब रिकी अपनी कार से बिदादी से बेंगलुरु जा रहा था. पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर तीन गोलियां चलाईं और एक गोली वाहन पर लगी. पुलिस ने बताया कि रिकी अपने गनमैन के साथ पीछे की सीट पर बैठा था तभी गोली कार चालक की सीट को भेदती हुई निकल गई जिससे चालक और रिकी दोनों घायल हो गए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज</strong><br />पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कहा कि इस घटना में रिकी की नाक और हाथ में चोटें आई हैं. वाहन चालक और रिकी दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. रिकी को पहले बिदादी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उसे बेहतर उपचार के लिए बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल भेज दिया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने चालक की शिकायत के आधार पर मुथप्पा राय की दूसरी पत्नी अनुराधा, उद्यमी राकेश मल्ली (जो कभी मुथप्पा का करीबी सहयोगी था) और निकेतन न्यास के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि संदिग्धों की पहचान करने और घटनाक्रम का पता लगाने के लिए इलाके में और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/vhp-expressed-concern-over-the-killing-of-hindus-in-delhi-wrote-a-letter-to-home-minister-amit-shah-ann-2927968">दिल्ली में हिन्दुओं की हत्या पर VHP ने जताई चिंता, गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर की ये मांग</a></strong></p>
Source link