Sports

हील्‍स, स्‍नीकर्स, बूट्स… पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए कौन-से फुटवेयर रहेंगे बेस्‍ट, यहां जानें जवाब


Valentine’s Day: क्‍या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप Valentine’s Day के दौरान पार्टनर के साथ कहीं घूम रहे हों, और आपके फुटवियर ने आपका साथ छोड़ दिया हो. यानी ये टूट गए हों, सोल निकल गया हो, या इनके ऊपर लगी एक्‍सेसरीज निकल गई हों. समस्‍या भले ही आम हो, लेकिन ये आपके पार्टनर और आपके स्‍पेशल डे की फीका करने के लिए काफी है. ऐसे में पार्टनर के साथ डेट पर जाने का एक्‍साइटमेंट बुरे सपने में न बदले इसके लिए अपने फुटवियर पर भी थोड़ा ध्‍यान जरूर दें. परफ़ेक्ट डेट नाइट के लिए आउटफिट के साथ बेहतरीन फ़ुटवियर भी बेहद जरूरी है. पैरों को आराम देने वाले स्‍पेशल फुटवियर का मतलब यह नहीं है कि आप स्टाइल से समझौता करें, वास्तव में, मार्केट में कई एलिगेंट और कम्फर्टेबल आूप्‍शन मौजूद हैं. महिलाओं के लिए बेहतरीन फ़ुटवियर का चुनाव करें – स्नीकर्स से लेकर हील्स तक और लोफ़र्स से लेकर फ़्लैट्स तक; ये सभी आराम और स्ट्रीट स्टाइल का कॉम्बिनेशन पेश करते हैं, जो पार्क में टहलने या अम्यूज़मेंट पार्क डेट्स जैसे कैज़ुअल आउटिंग के लिए परफेक्‍ट होते हैं.

क्लॉग्स एक रिलैक्स्ड वाइब देते हैं, जबकि लोफ़र्स डिनर डेट या फ़ैंसी ब्रंच के लिए परफेक्‍ट होते हैं. बोट शूज कैज़ुअल आउटफिट्स में एलिगेंस लाते हैं, और वर्सटाइल स्टाइलिंग के लिए एक स्लीक टच देने का काम करते हैं. बेस्‍ट फ़ुटवियर चुनते समय अपनी जरूरत को भ्‍ज्ञी अनदेखा न करें.

फ्लैट फुटवियर हर इवेंट के लिए बेस्‍ट माने जाते हैं. वैलेंटाइन डे डिनर डेट भी इससे अछूती नहीं है. ये न केवल आपके पैरों को आराम देते हैं बल्कि स्‍टाइलिश भी लगते हैं. आप बिना हील्स के भी एक एलिगेंट और रोमांटिक लुक बना सकती हैं. बैले फ्लैट्स भी एक बढ़िया ऑप्‍शन साबित हो सकते हैं. इन्‍हें इवनिंग लुक के लिए मिनी स्लिप ड्रेस और चंकी ज्वेलरी के साथ स्टाइल किए जा सकते हैं. जो लोग हील्स से बचना चाहते हैं, वे ऐसे कलर्स का रूख करें, जो आपको कॉन्फिडेंट महसूस कराएं और अपनी ड्रेस को बैले फ्लैट्स के साथ पेयर करें. डेलिकेट इयररिंग्स या बोल्ड लिपस्टिक के साथ एक्सेसराइज़ करने से आपका लुक लवली से अनफ़ॉरगेटेबल हो सकता है.

इन दिनों Mary Jane flats भी ट्रेंड में हैं और स्ट्रैपलेस मैक्सी ड्रेस के साथ पेयरअप किए जा सकते हैं. मेटैलिक या सीक्विन्ड फ्लैट्स आपके वैलेंटाइन डेट के लिए ग्लैमरस ऑप्‍शन बन सकते हैं. ट्रेंडी लोफर्स कैज़ुअल लुक देते हैं, और कार्गो पैंट और बटन-डाउन शर्ट के साथ क्‍लासी लगते हैं.
 

फ्लैट्स

Flats हर महिला के क्लॉज़ेट में ज़रूर होने चाहिए, ये सबसे कम्फर्टेबल शूज माने जाते हैं. आप लेदर से बने फ्लैट्स खरीद सकते हैं, जो हाई-क्वालिटी, और ड्यूरेबल होते हैं और आपके पैरों को बहुत आराम देते हैं. फ्लैट्स वर्सेटाइल होते हैं और लगभग हर आउटफिट के साथ पेयर किए जा सकते हैं, यही कारण है कि ये वैलेंटाइन डे के लिए एक प्रैक्टिकल और क्यूट ऑप्‍शन बन सकते हैं.

स्नीकर्स

Sneakers यंग गर्ल्‍स को काफी पसंद आते हैं. रबर आउटसोल वाले फैशनेबल स्नीकर्स अच्छा ट्रैक्शन और सपोर्ट देते हैं. अपने पैरों को सेफ और कम्फर्टेबल रखने के लिए, ब्रीदेबल मटीरियल और कुशनिंग से बने स्नीकर्स चुनें. आप इन स्नीकर्स को वैलेंटाइन डे पर एलिगेंट और अनोखे लुक के लिए विभिन्न आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकती हैं.

किटन हील्स

किटन हील्स तुरंत आपके लुक को बेहतर बनाने का दम रखती हैं. अपने लुक को यूनिक बनाने के लिए राइनस्टोन या पर्ल जैसे एम्बेलिशमेंट किटन हील्स चुनें. एलिगेंट लुक के लिए इन हील्स को नी-लेंथ ड्रेस के साथ पेयरअप किया जा सकता है. ध्‍यान रखें कि सपोर्ट और कुशनिंग किटन हील्स परों को सपोर्ट करती हैं.

मैरी जेन पंप्स

अगर आप सोफिस्टिकेटेड दिखना चाहती हैं तो मैरी जेन पंप्स एक बढ़िया ऑप्‍शन हो सकते हैं. क्लासी दिखने के लिए एडजस्टेबल एंकल स्ट्रैप वाले मैरी जेन पंप्स चुनें. हाई-क्वालिटी लेदर शूज पैरों को बेहतरीन सेफ्टी और सपोर्ट देते हैं. गिरने से बचाने के लिए इनमें ट्रैक्शन फ़ीचर्स भी होता है.

लो हील सैंडल्स:

समर लुक के लिए, लेदर लो-हील सैंडल्स बेहतर काम कर सकती हैं. स्क्वायर टो और पफ्ड लेदर स्ट्रैप्स जैसे फीचर्स आपके लिए बेस्‍ट हो सकते है. ट्यूनिट सोल और पैडेड लेदर फुटबेड नेचुरल कंफर्ट और ब्रीथेबिलिटी देता है, जो इन्‍हें हर तरह के कैज़ुअल वैलेंटाइन डे ओकेज़न के लिए आइडियल बनाता है.

प्लेटफ़ॉर्म शूज

प्लेटफॉर्म शूज आपके स्टाइल को नया रूप देने का काम करते हैं, और काफी कम्फर्टेबल होते हैं. ये शूज अपनी सुपीरियर कुशनिंग के कारण अच्छी ग्रिप और कंफर्ट आपको देंगे. प्लेटफ़ॉर्म हील्स के लिए कई ऑप्‍शन मार्केट में मौजूद हैं, जैसे प्लेटफ़ॉर्म बूट्स और प्लेटफ़ॉर्म हील सैंडल्स.

Best Footwear For Women This Valentines Day

बूट्स

मौसम कैसा भी हो, बूट्स आपके आउटफिट को निखारने का काम सकते हैं. टी-शर्ट ड्रेस के साथ पेयर किए गए एंकल बूट्स आपको नया लुक दे सकते हैं. ऐसे बूट्स चुनें जो एंकल सपोर्ट और अच्छा ट्रैक्शन दें. साइड ज़िपर वाले बूट्स टाइट क्लोजर और परफ़ेक्ट फिटिंग देते हैं. डार्क शेड्स क्रिएटिव और वर्सटाइल वैलेंटाइन डे स्टाइल के लिए किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच कर सकते हैं.

हील सैंडल्स

शानदार लुक के लिए कम्फर्टेबल ऑप्‍शन चाहती हैं तो हील सैंडल्स ट्राई करें. एंकल स्ट्रैप वाली चंकी हील सैंडल्स मॉडर्न टच देने का काम करती हैं. ये सैंडल्स आपके वार्डरोब के लिए एक बढ़िया एडिशन हैं, और आपको स्लीक लुक देती हैं. कंफर्ट के लिए लेटेक्स इनसोल और अच्छे सपोर्ट के लिए रबर सोल वाले शूज चुनें.

म्यूल्स

रोमांटिक टच के लिए, रेड म्यूल्स बेहतर साबित हो सकते हैं. म्यूल्स को आसानी से पहना जा सकता हैं, और आप इन्हें कई तरह के आउटफिट्स के साथ पेयरअप कर सकते हैं.

ब्लॉक हील्स

Block heels में चलना आसान होता है और ये परफ़ेक्ट बैलेंस देती हैं. समर ड्रेसेस या पार्टी वियर के साथ ये अच्छी तरह से मैच करती हैं. चाहे आप जींस और टॉप चुनें, या शॉर्ट या लॉन्ग ड्रेस, ब्लॉक हील्स आपके मनचाहे लुक को पूरा करेंगे. 

1. Theater Women Printed Slip-On Sneakers

2. Theater Women Textured Round Toe Loafers

3. Theater Women Textured Lace-Ups Sneakers

4. Theater Women Colourblocked Sneakers

5. Theater Women Patent Leather Kelly High Noon Buckled Block Pumps

6. Theater Women Embroidered Block-Heeled Winter Boots

7. Theater Women Block Heeled Regular Boots

8. CAI Interlocked Open Toe Flats

9. Theater Women Colourblocked Slip-On Sneakers

10. Theater Printed Comfort Pumps



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *