हिमाचल में ‘यूपी मॉडल’ वाले बयान पर राहुल गांधी-खरगे नाराज, मंत्री विक्रमादित्य को लगाई फटकार
Himachal Pradesh News: संजौली मस्जिद विवाद के स्ट्रीट वैंडर पॉलिसी को लेकर हिमाचल प्रदेश में मंथन चल रहा है. इसी बीच शहरी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें होटल, स्ट्रीट वैंडर्स और रेहड़ी फहड़ी वालों को प्रदेश में नेम प्लेट लगाने को कहा गया था. उनके इस आदेश पर अब बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस नेतृत्व ने हिमाचल में ‘यूपी मॉडल’ वाले बयान पर शहरी मंत्री विक्रमादित्य सिंह को फटकार लगाई है.
जानकरी के अनुसार, मंत्री विक्रमादित्य सिंह की टिप्पणियों से कांग्रेस नेतृत्व असहज है. उनके बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी नजर हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व ने मंत्री विक्रमादित्य सिंह को फटकार लगाई है. इसके अलावा सीएम सुक्खू को नसीहत दी गई है.