Sports

“हार की भविष्यवाणी, निश्चित रूप से जीतेंगे”: महाराष्ट्र एग्जिट पोल पर कांग्रेस के नाना पटोले | Maharashtra exit polls : Congress Nana Patole said




नई दिल्ली :

महाराष्‍ट्र में कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने एनडीटीवी को बताया कि प्रदेश में महा विकास अघाड़ी की अगली सरकार होगी और इसके मुख्यमंत्री 25 नवंबर को शपथ लेंगे. हालांकि महाराष्‍ट्र एग्जिट पोल (Maharashtra Exit Poll) में एनडीए की जीत या त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की गई है. पटोले ने एनडीटीवी से एक एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में कहा, “पिछली बार उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की थी और हम हार गए. इस बार वे हमारी हार की भविष्यवाणी कर रहे हैं. हम निश्चित रूप से जीतेंगे.” 

भाजपा के मिलिंद देवड़ा भी सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की जीत के प्रति समान रूप से आश्वस्त नजर आए. उन्‍होंने कहा, “मैं संख्याओं में नहीं जाता हूं… लेकिन हम निश्चित रूप से जीतेंगे.”  उन्होंने एनडीटीवी को अपने आत्मविश्वास का कारण बताते हुए कहा कि गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अपनी राह पर काम करते हुए, “कोई कसर नहीं छोड़ी… और सभी बॉक्स चेक कर लिए.” 

महायुति की जीत की संभावना को किया खारिज 

हालांकि पटोले ने इस संभावना को खारिज कर दिया. यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा की उम्मीदें उचित हैं और लोकसभा चुनाव के नतीजे एक अपवाद थे, उन्होंने कहा, “जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान जीत हासिल नहीं कर सके तो (मुख्यमंत्री) एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़णवीस  जैसे लोग कब जीत हासिल करेंगे?”

पटोले ने कुल संख्या पर भी ध्यान नहीं दिया, लेकिन भविष्यवाणी करते हुए कहा कि कांग्रेस अकेले विदर्भ में 35 सीटें जीतेगी और गठबंधन 62 सीटों में से कम से कम 48 से 50 सीटें जीतकर क्इस इलाके में क्लीन स्वीप करेगा. 

288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है. 

कांग्रेस ने 103, उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 89, और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 87 सीटों पर चुनाव लड़ा है. 

छह सीटें अन्य एमवीए सहयोगियों को दी गईं, जबकि तीन विधानसभा क्षेत्रों पर कोई स्पष्टता नहीं थी. 

महायुति को 150, MVA को 125 सीटों का अनुमान 

महाराष्‍ट्र चुनाव को लेकर कुल नौ एग्जिट पोल सामने आए हैं. इनमें कहा गया कि महायुति गठबंधन 150 सीटें जीत सकता है, जिसमें एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भाजपा शामिल है. वहीं महा विकास अघाड़ी को  125 सीटें मिल सकती हैं. इसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना, एनसीपी शरदचंद्र पवार और कांग्रेस शामिल हैं. 

जिन एग्जिट पोल में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की गई है, उनमें पीपुल्स पल्स, मैट्रिज, चाणक्य स्ट्रैटेजीज और टाइम्स नाउ जेवीसी शामिल हैं. वहीं जीत नकारने वालों में दैनिक भास्कर, लोकशाही मराठी रुद्र और इलेक्टोरल एज शामिल हैं. 

वोटों की गिनती शनिवार को होगी.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *