‘हरियाणा को करता हूं नमन’, चुनावी नतीजों के बाद PM नरेंद्र मोदी का पहला रिएक्शन, J&K पर कही ये बात
PM Modi On haryana Victory: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं. यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है. मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.
पीएम मोदी ने आगे लिखा कि इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है. इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है.
हरियाणा का हृदय से आभार!
भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2024
जम्मू-कश्मीर के हर व्यक्ति की सराहना की
न केवल हरियाणा बल्कि पीएम ने जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि ये चुनाव बहुत खास रहे हैं. अनुच्छेद 370 और 35(A) हटाए जाने के बाद पहली बार ये चुनाव हुए और इनमें भारी मतदान हुआ, जिससे लोगों का लोकतंत्र में विश्वास दिखा. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए जम्मू-कश्मीर के हर व्यक्ति की सराहना करते हैं. आगे वह बोले, “मुझे जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व है. मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमारी पार्टी को वोट दिया और हम पर भरोसा जताया. मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे. मैं अपने कार्यकर्ताओं के मेहनती प्रयासों की भी सराहना करता हूं.”
I would like to compliment JKNC for their commendable performance in the Jammu and Kashmir Assembly elections. @JKNC_
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2024
नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए कही ये बात
इसी के साथ-साथ पीएम ने जम्मू-कश्मीर में नेंका के प्रदर्शन को लेकर कहा कि वह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में JKNC के सराहनीय प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- ‘मल्लिकार्जुन खरगे पता दें, वो जलेबी…’, हरियाणा के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर तंज