News

‘हम दलित, ब्राह्मण और मुस्लिम में उलझे रहे…’, CWC की बैठक में ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी?


Rahul Gandhi In CWC Meeting: कांग्रेस का 84वां अधिवेशन आज मंगलवार (08 अप्रैल, 2025) को गुजरात के अहमदाबाद में शुरू हुआ. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम (8-9 अप्रैल) का ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि गुजरात में अंतिम कांग्रेस अधिवेशन 1961 में भावनगर में आयोजित किया गया था और वो स्वतंत्रता के बाद राज्य में इस तरह का पहला आयोजन था. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर चला गया है.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस CWC की बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, हम दलित मुस्लिम और ब्राह्मण में उलझे रहे और ओबीसी साथ छोड़कर चला गया. उन्होंने ये भी कहा कि हम मुस्लिमों की औरो अल्पसंख्यकों की बात करते हैं, इसलिए कई बार हमारी आलोचना भी होती है, डरना नहीं है इससे, मुद्दे उठाए जाने चाहिए.

बैठक में क्या प्रस्ताव हुए पारित

कांग्रेस ने कहा कि आज अहमदाबाद में हुई विस्तारित CWC की बैठक में सरदार वल्लभभाई पटेल जी के विचारों पर गहन चर्चा हुई और उनसे जुड़ा प्रस्ताव पारित किया गया. प्रस्ताव में तय हुआ कि सरदार पटेल जी की राह पर चलकर कांग्रेस किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष को तैयार है, ‘नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो’ की डगर पर बढ़ने को तैयार है, संविधान सम्मत मौलिक अधिकारों, देश के मेहनतकश मजदूरों और कामगारों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने को तैयार है, संसाधनों के न्यायपूर्ण वितरण के लिए नए संघर्ष को तैयार है, सांप्रदायिकता के उन्माद को रोकने के लिए संघर्ष को तैयार है, वैमनस्य और विभाजन को हराने की लड़ाई के लिए तैयार है और कांग्रेस के कार्यकर्ता भारत के प्रजातंत्र और संविधान की आजादी की इस लड़ाई को धारदार बनाने के लिए ‘न्यायपथ’ पर चलने के लिए संकल्पबद्ध हैं.

सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी भी हुईं शामिल

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी सुबह करीब 10:30 बजे अहमदाबाद पहुंचे, हालांकि लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में बम की अफवाह के कारण उन्हें आधे घंटे की देरी से पहुंचना पड़ा. कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद दोनों नेताओं का शाम को साबरमती आश्रम जाने का कार्यक्रम है.

प्रियंका गांधी बैठक में नहीं हुईं शामिल

इस बीच, प्रियंका गांधी अभी तक अहमदाबाद नहीं पहुंची हैं, हालांकि 80 अन्य कांग्रेस नेताओं के आज दो चार्टर्ड उड़ानों से अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद है. इस बीच कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में अहमदाबाद में सरदार पटेल स्मारक पर शुरू हुई. सरदार पटेल संग्रहालय में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक उन्हें श्रद्धांजलि थी, जिसमें कांग्रेस ने उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने की शपथ ली.

ये भी पढ़ें: ‘सलाह लेने सरदार पटेल के घर जाते थे जवाहर लाल नेहरू’, CWC की बैठक में बोले खरगे, RSS पर लगाए गंभीर आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *