स्वागत है-स्वागत है के लग रहे थे नारे, बैठक में आते ही PM मोदी ने संविधान के आगे नवाया शीश, देखें तस्वीरें
लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष यह दावा कर रहा था कि मोदी सरकार अगर सत्ता में आई तो देश के संविधान को बदल देगी. यह मुद्दा चुनाव में खूब छाया रहा. विपक्ष ने यह कहते हुए वोट मांगे कि मोदी सरकार अगर दोबारा सत्ता में आई तो वह संविधान को ही बदल देगी. लेकिन पीएम मोदी ने संविधान को माथे से लगाकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि देश का संविधान सर्वोपरि है. उससे ऊपर कुछ भी नहीं है.
विपक्ष और देशवासियों को क्या संदेश
पीएम मोदी ने देश और विपक्ष को यह संदेश देने की कोशिश की है कि उनकी सरकार संविधान के हिसाब से ही काम करती रही है और आगे भी संविधान के हिसाब से ही कामकाज करेगी. संविधान के प्रति उनके मन में पूरा विश्वास और सम्मान है.
नीतीश-नायडू से गर्मजोशी से मिले पीएम मोदी
इसके बाद उन्होंने नव निर्वाचित सांसदों और वाहं मौजूद नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान पूरा हॉल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. पीएम मोदी मंच पर चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के साथ बैठे. इस दौरान उनके बीच अलग ही बॉन्ड देखने को मिला.
ये भी पढ़ें-मोदी 3.0 में कौन-कौन बन सकते हैं मोदी कैबिनेट में मंत्री, इन नामों की है चर्चा