Sports

स्टूडेंट्स ने कॉपी भरने के लिए आंसरसीट में लिख डाली ऐसी बात, पढ़कर पकड़ लेंगे माथा, लोगों ने ली मौज


UP Board Exam Answer Sheet Viral News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की ओर से आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन की प्रक्रिया 19 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है. ऐसे में परीक्षक दिन-रात कॉपी चेक करने में लगे हुए हैं, जहां उन्हें स्टूडेंट्स की ओर से लिखी गई अटपटी चीजें देखने को मिल रही है. दरअसल, ज्यादातर स्टूडेंट्स सोचते हैं कि उत्तर पुस्तिकाओं को भरने से ज्यादा से ज्यादा नंबर मिल सकते हैं. इस चक्कर में वह सही उत्तर लिखने की बजाए ऐसी-ऐसी चीजें लिख दे रहे हैं, जिन्हें पढ़कर हर कोई हैरान हो जाए. हाल ही में शामली के आरके इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स की कॉपी चेक गई, जिसमें स्टूडेंट्स ने सही उत्तर की बजाय गाने और लव स्टोरी ही लिख डाली.

आंसर शीट में लिख डाला ‘जादू है, नशा है’ गाना (Exam Answersheet Viral)

स्टूडेंट्स को ऐसा लगता है कि परीक्षक बिना पढ़े ही उनकी कॉपी चेक करते हैं, तो इस चक्कर में वह आंसर शीट भरने के लिए अलग- अलग तरीकों को अपनाते हैं, जिसमें गाना लिखना एक आम बात है, लेकिन यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले एक स्टूडेंट ने तो फिल्म ‘जिस्म’ का ‘जादू है, नशा है’ गाना ही लिख डाला. यही नहीं स्टूडेंट ने लता मंगेशकर का ‘तू कितनी अच्छी है’ गाने के बोल भी लिखे.

आंसर शीट में स्टूडेंट ने लिख डाली अपनी प्रेम कहानी (up board exam viral answer sheet)

ये कहना मुश्किल है कि स्टूडेंट्स के दिमाग में परीक्षा देते समय क्या चलता है, लेकिन जिस तरह की आंसर शीट देखने को मिल रही है, उससे साफ पता चल रहा है कि स्टूडेंट्स अपनी एजुकेशन को लेकर सीरियस नहीं है. जहां स्टूडेंट्स अपनी आंसर शीट पर गाने लिख रहे हैं, वहीं एक स्टूडेंट्स ने अपनी प्रेम कहानी यानी ‘Love Story’ लिख डाली.

Latest and Breaking News on NDTV

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड की परीक्षा में साइंस के पेपर में एक प्रश्न का विस्तार से जवाब लिखना था, लेकिन स्टूडेंट ने सही जवाब लिखने की बजाय अपनी लव स्टोरी को ही डिटेल के साथ लिख डाला, जिसके बाद परीक्षक इस बात से नाराज हो गए और उन्होंने स्टूडेंट को फेल कर दिया. बताया जा रहा है कि, जो भी स्टूडेंट्स ऐसा कर रहे हैं, उन्हें परीक्षा में 0 मार्क्स दिए जा रहे हैं.

अजीब- अजीब रिक्वेस्ट कर रहे हैं स्टूडेंट्स (10 Class Science Exam Answersheet Viral)

परीक्षा की सही से तैयारी करने बजाय स्टूडेंट्स को अजीब- अजीब रिक्वेस्ट करना आसान लग रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक स्टूडेंट्स ने अपनी पॉलिटिकल साइंस की आंसर शीट पर लिखा कि, ‘डियर सर, आप मुजे पास कर दीजिए, मैं आपके चरणों की दासी रहूंगी’. इसी के साथ स्टूडेंट्स ने अपनी आंसर शीट में पास होने के लिए कुछ नोट भी चिपकाए हैं.

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *