Fashion

'सुबह CM केजरीवाल को ED गिरफ्तार करने वाली है', दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी का दावा



<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि सुनने में आ रहा है कल सुबह (4 जनवरी) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर ईडी पहुंच कर उन्हें गिरफ़्तार करने वाली है. वहीं, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि खबरें आ रही हैं कि ईडी कल सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापेमारी करने जा रही है. गिरफ्तार कर सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि बुधवार (3 जनवरी) को सीएम केजरीवाल ईडी के तीसरे समन पर भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. मुख्यमंत्री अरविंद को आबकारी नीति मामले में ईडी ने समन जारी किया था. उन्होंने एक लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया. आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को बार बार नोटिस भेजना <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> में चुनाव प्रचार से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश का हिस्सा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/Saurabh_MLAgk/status/1742612366741631437[/tw]</p>
<p style="text-align: justify;">आप ने कहा कि केजरीवाल जांच एजेंसी के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं, लेकिन दावा किया कि समन उन्हें गिरफ्तार करने के इरादे से भेजा गया है. पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा, &lsquo;&lsquo;चुनाव से ठीक पहले नोटिस क्यों भेजा गया है? नोटिस केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोकने का एक प्रयास है.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/AtishiAAP/status/1742612025203884069[/tw]</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीएम ने अपने जवाब में क्या कहा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सीएम केजरीवाल ने बुधवार को जांच एजेंसी को लिखा कि वह राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं, लेकिन एजेंसी की किसी भी प्रश्नावली का जवाब देने के लिए तैयार हैं. &nbsp; &lsquo;आप&rsquo; प्रमुख ने एजेंसी से अपने पहले के पत्रों का जवाब देने के लिए कहा जिसमें उन्होंने कथित पूछताछ/जांच के लिए बुलाए जाने से जुड़े वास्तविक इरादे और इस पूछताछ की प्रकृति और दायरे को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था. उन्होंने समन के जवाब में कहा, &lsquo;&lsquo;उपर्युक्त महत्वपूर्ण पहलुओं पर आपकी चुप्पी मुझे यह निष्कर्ष निकालने के लिए प्रेरित करती है कि आप अनुचित गोपनीयता बनाए हुए हैं और वर्तमान मामले में अपारदर्शी और मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं.&rsquo;&rsquo;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">सीएम केजरीवाल ने इससे पहले दो नवंबर और 21 दिसंबर के दो समन पर संघीय एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था और नोटिस को &lsquo;अवैध&rsquo; और &lsquo;राजनीति से प्रेरित&rsquo; बताया था. दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीट के लिए होने वाले चुनाव का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, &ldquo;आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते मैं इस इस प्रक्रिया से जुड़ा हूं और इन महत्वपूर्ण चुनाव के लिए तैयारी में जुटा हूं. दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं <a title="गणतंत्र दिवस" href="https://www.abplive.com/topic/republic-day-2024" data-type="interlinkingkeywords">गणतंत्र दिवस</a> यानी 26 जनवरी 2024 के लिए कई कार्यक्रमों और समारोहों की योजना और तैयारियों में व्यस्त हूं.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi: दिल्ली सरकार के दो अधिकारियों के खिलाफ LG ने दी CBI जांच की अनुमति, जानें क्या है पूरा मामला?" href="https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/lg-vinai-saxena-gived-permission-for-cbi-investigation-against-two-officials-of-delhi-government-2576370" target="_blank" rel="noopener">Delhi: दिल्ली सरकार के दो अधिकारियों के खिलाफ LG ने दी CBI जांच की अनुमति, जानें क्या है पूरा मामला?</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *