Sports

सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी में फिर हो रही देरी, जानें पृथ्वी पर कब लौटेंगी?


सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी में फिर हो रही देरी, जानें पृथ्वी पर कब लौटेंगी?

सुनीता विलियम्स की स्पेस से वापसी में हो रही देरी.

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स लंबे समय से स्पेस में फंसी हैं. उनकी धरती पर वापसी में लगातार देरी हो रही है. 5 जून को वह सिर्फ 10 दिन के मिशन पर अपने साथी बुच विल्मोर के साथ अंतरिक्ष में गई थीं. लेकिन स्टारलाइनर में तकनीकी खामी की वजह से दोनों वापस नहीं आ सके. दोनों ही पिछले 9 महीने से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसे हुए हैं.  उनकी वापसी में एक बार फिर से देरी हो रही है. सुनीता और बुच की वापसी फरवरी 2025 में होनी थी. लेकिन अगले क्रू लॉन्च में देरी की वजह से दोनों वापस नहीं आ सके. नासा ने मंगलवार को ऐलान किया कि दोनों ही अंतरिक्ष यात्री मार्च के अंत तक स्पेस में ही रहेंगे.

सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी में देरी क्यों?

नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच के मुताबिक, ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में कुछ जरूरी काम होना है, जिसकी वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में देरी हो रही है. क्रू लॉन्च से एक घंटे से भी कम समय पहले, स्पेसएक्स ने अमेरिका के फ्लोरिडा से फाल्कन 9 रॉकेट के लॉन्च को स्थगित कर दिया. इसमें सवार होकर चार अंतरिक्ष यात्रियों का दल स्पेस जाने वाला था. ये लोग स्पेस में फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जगह लेने वाले थे. 

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में कौन-कौन जाने वाला था?

नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, JAXA (जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी) के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेसकोव ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार होकर स्पेस में जाने वाले थे. लेकिन खामी का पता चलने के बाद अब सभी को ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से सुरक्षित बाहर निकल लिया गया. वहीं रॉकेट भी सुरक्षित है.

रॉकेट की लॉन्चिंग के लिए गुरुवार और शुक्रवार का भी समय है. अगर एलन मस्क की स्पेसएक्स हाइड्रोलिक्स से संबंधित दिकक्त को ठीक कर लेती है तो फाल्कन 9 रॉकेट को इसी हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है. अगर 19 मार्च तक सब कुछ ठीक रहा तो स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर वापस ले आएगा. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *