सिरोही में रामनवमी यात्रा को लेकर झूठा भाषण देने के मामले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत पर मामला दर्ज
Gajendra Singh Shekhawat: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं. बड़ी-बड़ी सभाओं और रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. नेताओं के बयान मीडिया की सुर्खियां बन रहे हैं ऐसे में कुछ बयान ऐसे भी हैं जिनको लेकर राजनेताओं के विरुद्ध पुलिस में मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ सिरोही कोतवाली पुलिस थाने में हेट स्पीच का मामला दर्ज हुआ है.
सिरोही निवासी भरत कुमार ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के एक भाषण को लेकर मामला दर्ज कराया है. सिरोही कोतवाली थाने के पुलिस अधिकारी हंसाराम ने बताया कि शेखावत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. इस मामले की जांच सीआईडी-सीबी जयपुर कर रही है.
सिरोही कोतवाली पुलिस थाना अधिकारी हंसराम के अनुसार केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ सिरोही निवासी भारत कुमार ने परिवाद में झूठा भाषण देने और शहर का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय मंत्री ने सिरोही पहुंचने पर आमसभा में गलत बयानबाजी की थी. उन्होंने करौली में रामनवमी यात्रा पर हुई. पत्थरबाजी की घटना को सिरोही की घटना बताया था. इस बयान को लेकर भारत कुमार ने परिवाद के जरिए सिरोही कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
परिवादी भारत कुमार पुत्र पन्नाराम धवल निवासी सिरोही ने रिपोर्ट में बताया कि शहर में राम झरोखा मैदान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से परिवर्तन यात्रा रैली और उसके बाद 11 सितंबर को आमसभा का आयोजन किया गया था. आमसभा के आयोजन के लिए भाजपा विधि प्रकोष्ठ के हरजीराम चौधरी एसडीएम से स्वीकृति ली थी. आमसभा में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने सभा को संबोधित करते हुए.उन्होंने बोला था ”सिरोही में रामनवमी यात्रा पर पत्थरबाजी की गई. पेट्रोल पंप पर बम फेकें गए. दुकाने जलाई गई आदि बोला है.” परिवादी ने कहा कि शहर सिरोही में रामनवमी यात्रा में कभी भी ऐसी घटना घटित नहीं हुई.
भरत कुमार ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में नाजायज फायदा उठाने के लिए और शहर की शांति व सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के लिए यह झूठी बातें सभा में कही गई है. इस भाषण का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया है. परिवाद में बताया गया कि उक्त भाषण सर्वोच्च न्यायालय की ओर से परिभाषित हेट स्पीच कि श्रेणी में आता है. पुलिस की ओर से परिवाद पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की सीआईडी सीबी जयपुर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: