'सालार' के इस एक्शन सीन को देख उठ खड़े हो जाएंगे सीट से, मेकर्स ने प्रभास की फिल्म का 'या या या' एक्शन वीडियो किया रिलीज
सुपरस्टार प्रभास स्टारर, केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील के निर्देशन में बनी होम्बले फिल्म्स की सलार पार्ट 1: सीजफायर वास्तव में प्रशंसकों और दर्शकों के लिए सबसे बड़े त्योहार के रूप में आई है. यह फिल्म लोगों को अपनी सीट से बांधे रख रही है और फिल्म मेकर्स ने दर्शकों को सफलतापूर्वक खानसार की दुनिया में पहुंचा दिया है. ऐसे में जहां फिल्म को प्रशांत नील के कंटेंट और निर्देशन के साथ प्रभास के परफॉर्मेंस के लिए जनता से प्यार मिल रहा है, वहीं फिल्म के एक्शन सीक्वेंस भी हर किसी लुभावने लग रहे हैं.
जी हां, फिल्म में कई एक्शन सीक्वेंसेज हैं, जो लोगों को अपनी सीटों के किनारे पर ले आए है और वे फिल्म में प्रभास के एक्शन अवतार की सराहना कर रहे हैं. और फैन्स के इसी उत्साह को बरकरार रखते हुए, निर्माताओं ने अब फिल्म से एक्शन से भरपूर प्रोमो की नई झलक पेश की है. प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “या… या… या … य़ा…. ?
एक्शन प्रोमो में फिल्म के सबसे पसंदीदा देवी मां सीक्वेंस की झलक दिखाई गई है, जिसमें प्रभास को बहुत लंबे समय के बाद सबसे बड़े अवतार में पेश किया गया है. इस पूरे एक्शन सीक्वेंस को सिनेमा हॉल में मौजूद जनता से जोरदार उत्साह और प्रतिक्रिया मिली. होम्बले फिल्म्स की सलार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं. वहीं, फिल्म विजय किरागांदुर द्वारा निर्मीत हैं. यह फिल्म अब सिनेमाघरों आ चुकी है.