Sports

सरप्राइज बना शॉक, आइसक्रीम केक में निकला जिंदा कॉकरोच, देखते ही उड़े होश



‘फादर्स डे’ पर खुशियां मनाने की बजाय, एक परिवार को एक अजीबोगरीब अनुभव का सामना करना पड़ा. सदीव सिंह नाम के व्यक्ति ने “Havmor” से आइसक्रीम केक ऑर्डर किया था, जिसमें उन्हें एक जिंदा कॉकरोच मिला. उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और अब यह तेजी से वायरल हो रहा है.

केक में मिला कॉकरोच

वीडियो पोस्ट करते हुए सदीव ने लिखा, ‘मैंने फादर्स डे पर “havmor” से अपने पिता के लिए उनका पसंदीदा आइसक्रीम केक ऑर्डर किया. उन्हें सरप्राइज देने के लिए बॉक्स खोला, तो केक पर लगे चोको चिप्स अजीब लग रहे थे, इसलिए मैंने पास से देखने की कोशिश की. मुझे एहसास हुआ कि उसमें एक कॉकरोच है. अगले दिन मैं उस स्थानीय आइसक्रीम दुकानदार के पास गया, जिससे मैंने केक खरीदा था. वह अपने फ्रीज में कीड़ों के बारे में जानता था, लेकिन उसने दिखाने से मना कर दिया. उसने यह भी कहा कि, “कंपनी को ऐसी पैकेजिंग देनी चाहिए, जो कीड़ों से सुरक्षित हो और ऐसी परिस्थिति न आए.”

यहां देखें वीडियो

पहले आइसक्रीम में मिली थी उंगली

बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई में एक व्यक्ति के आइसक्रीम में इंसान की कटी हुई उंगली मिली थी. अब इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं और “हैवमोर” से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं. उपभोक्ता का कहना है कि, वह इस घटना के बाद भ्रमित और आहत है और समझ नहीं पा रहा है कि इस लापरवाही के लिए किसे दोषी ठहराया जाए, कंपनी को या स्थानीय विक्रेता को.

ढेरो यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि, इस तरह की घटनाएं उपभोक्ता सुरक्षा और खाद्य स्वच्छता के महत्व पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती हैं. क्या बड़े ब्रांड्स अपने ग्राहकों की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार हैं? इस सवाल का जवाब देने के लिए कंपनी को जल्द से जल्द अपनी सफाई देनी चाहिए.

ये Video भी देखें:






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *