Fashion

समय पर नहीं पहुंचे अजय राय, 20 में से केवल 6 लोगों के बयान दर्ज, पुलिस को नहीं मिले सवालों के जवाब



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> राजधानी लखनऊ में 18 तारीख को कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेराव के आह्वान में विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में एसआइटी की जांच शुरू हो चुकी है. शनिवार को एसआइटी टीम ने छह लोगों के बयान दर्ज किया. वहीं यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का बयान नहीं हो पाया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">नोटिस जारी होने के बाद दिए गए समय पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय अपना बयान दर्ज करवाने अभी तक नहीं पहुंचे हैं. इस मामले में पुलिस ने हुसैनगंज थाने में कांग्रेस कार्यकर्ता शहजाद आलम, अमित श्रीवास्तव, मनोज, द्वारिका, जितेंद्र और प्रेम के बयान अभी तक दर्ज किए हैं. बयानों में पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है की प्रभात पांडे को आखिरी बार किसने देखा, किससे उसकी क्या बात हुई, साथ ही वह कैसे दफ्तर पहुंचा, कितनी देर वहां था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस को नहीं मिला सवालों का जवाब</strong><br />इन सवालों के जवाब पुलिस ढूंढ रही है. वहीं गद्दे को किसने हटाया इस सवाल का जवाब अभी तक पुलिस को नहीं मिल सका है. पुलिस द्वारा जारी की गई 20 लोग को नोटिस को शनिवार तक का समय अपना बयान दर्ज करने के लिए दिया गया था. इसमें अभी तक आधे से अधिक लोगों का बयान होना बचा है. पुलिस के मुताबिक अभी जिन लोग के बयान दर्ज नहीं हुए हैं उनको दोबारा नोटिस दी जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;">यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि वह अभी चित्रकूट में कार्यक्रम के कारण अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे हैं. आज वो लखनऊ आ गए हैं और अब वह पुलिस के पास जाकर अपना बयान दर्ज कराएंगे. उनका कहना है कि वह चाहते हैं कि निष्पक्ष इस मामले की जांच हो जिससे सही आरोपी का पता चल सके.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/delhi-aam-aadmi-party-mla-somnath-bharti-summoned-by-sultanpur-court-to-frame-charges-2847322">AAP सरकार के पूर्व कानून मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने आरोप तय करने के लिए किया तलब</a><br /></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये लोग हैं एसआइटी टीम से शामिल</strong><br />डीसीपी मध्य रवीना त्यागी की तरफ से गठित की गई एसआइटी टीम में पांच लोग शामिल हैं. टीम का पर्यवेक्षण एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल करेंगे. वहीं जांच हुसैनगंज थाने के अतिरिक्त निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह करेंगे. उनके सहयोग में महानगर थाने के दारोगा गजेंद्र सिंह, हजरतगंज के गोपाल शर्मा, कैसराबाग के काशी सिंह और महानगर से अरुण प्रताप सरोज हैं.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *