Sports

शरीर नीला, पेट पर पुष्पा की फोटो, Pushpa 2 देखने थियेटर पहुंचे फैन को देख फटी रह गई लोगों की आंखें



पुष्पा टू द रूल का खुमार फैन्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है. अल्लू अर्जुन के फैन्स अपने फेवरेट हीरो की इस फिल्म को देखने के मोमेंट को खास बनाना चाहते हैं, इसलिए ऐसे अलग-अलग अंदाज में फिल्म देखने जा रहा हैं, जो हमेशा के लिए यादगार बन जाए या फिर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दें. अल्लू अर्जुन का ऐसा ही एक फैन बिल्कुल अलग अंदाज में मूवी देखने पहुंचा. ये फैन एक पारंपरिक रंग में रंगा हुआ था. यही वजह रही कि फैन्स की भीड़ में भी ये अल्लू अर्जुन का सबसे खास और अलग फैन नजर आया. आप भी देखिए किस रंगीले अवतार में इस फैन ने थियेटर में दस्तक दी.

गजब:- पुष्पराज बन ‘पुष्पा पुष्पा’ गाने पर शख्स ने किया ऐसा डांस, अल्लू अर्जुन के स्टाइल की लगाई वाट

यहां देखें वीडियो

गजब:- दुल्हन के पापा स्टेज पर चढ़कर आइटम सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, ताली पीटते रह गए मेहमान

गंगम्मा थल्ली लुक में पहुंचा फैन

इंस्टाग्राम पर मुकेश मोहन नाम के शख्स ने ये वीडियो पोस्ट किया है. इस पोस्ट में एक शख्स दिख रहा है, जो पूरा नीले रंग में रंगा हुआ है. इस फैन ने पूरी बॉडी को ब्लू कलर से पोता है, जबकि फेस रेड कलर से रंगा हुआ है. माथे पर टीका लगा है और नाक में बाली भी पहना है. गले में पीली और दूसरे रंग की माला है. एक मेटल की माला भी है. पैरों में नीले ही रंग के क्रॉक्स पहने हैं. खास बात है इस शख्स का पेट. अगर आप गौर करेंगे तो शख्स की तोंद पर अल्लू अर्जुन की तस्वीर बनी दिखाई देगी, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये अल्लू अर्जुन का कितना बड़ा फैन है, जो उनकी तरह ही पारंपरिक गंगम्मा थल्ली लुक में थियेटर पहुंचा है.

गजब:- ‘पुष्पा 2’ के इस गाने पर दादी ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, वीडियो देख दिल हार बैठे लोग

पुराना आर्टिस्ट है फैन

इंस्टाग्राम पर ये वीडियो अपलोड करने वाले मुकेश मोहन ने ही इस शख्स के बारे में थोड़ी जानकारी भी शेयर की है, जिसके मुताबिक ये थ्रिशुर का रहने वाला एक कलाकार है, जिसने 12 साल की उम्र से ही टाइगर का कॉस्टयूम पहनना शुरू कर दिया था, जो इससे पहले बहुत सारी प्रमोशनल एक्टिविटी कर चुका है. इस अनूठे फैन को चार ही दिन में दो लाख 84 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी देखें:- कोबरा और बंदर का आमना-सामना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *