विस्फोटक, साहित्य, कैश… गरियाबंद पुलिस को नक्सलियों के डंप में और क्या मिला?

रायपुर:
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के नेक्सेस को तोड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गरियाबंद पुलिस, STF और CRPF की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों का डंप (Naxal Dump) बरामद किया है. डंप से 8 लाख रुपए नकद, कई विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है.
#WATCH गरियाबंद, छत्तीसगढ़: गरियाबंद पुलिस, STF और CRPF की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों का डंप बरामद किया है। डंप से 8 लाख रुपए नकद, कई विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। (21.03) pic.twitter.com/v3e30lq8hr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
8 लाख रुपए कैश, कई विस्फोटक सामग्री जब्त
SP निखिल राखेचा ने बताया कि गरियाबंद पुलिस को नक्सलियों के सप्लाई सिस्टम और सपोर्ट सिस्टम को तोड़ने में एक अच्छी सफलता हासिल हुई है. एक संयुक्त अभियान में गरियाबंद पुलिस, STF, कोबरा और CRPF की टीमें शामिल थीं. उन्होंने नक्सलियों का डंप बरामद किया है. उसमें 8 लाख रुपए कैश, कई विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य डायरी बरामद की गई हैं. इस मामले में FIR दर्ज़ की गई है.
#WATCH गरियाबंद, छत्तीसगढ़: SP निखिल राखेचा ने कहा, “गरियाबंद पुलिस को नक्सलियों के सप्लाई सिस्टम और सपोर्ट सिस्टम को तोड़ने में एक अच्छी सफलता हासिल हुई है। एक संयुक्त अभियान में गरियाबंद पुलिस, STF, कोबरा और CRPF की टीमें शामिल थीं और उन्हें नक्सलियों का डंप बरामद करने में… https://t.co/2xW62Ed8tN pic.twitter.com/74Pg0Nt0r3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
नक्सलियों पर बड़ा एक्शन
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब जब्त किए गए 8 लाख रुपए का सोर्स भी पता किया जाएगा कि नक्सलियों ने यह पैसा किससे इकट्ठा किया. इसमें शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. लगातार ये कोशिश की जा रही है कि जो भी माओवादी आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, उनको शासन की नीतियों का लाभ दिया जाए.