लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से दी पाकिस्तानी गैंगस्टर शहबाज भट्टी को ईद की बधाई, बिक्रम मजीठिया ने किया ये दावा
Lawrence Bishnoi Viral Video: शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के महासचिव और पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से पाकिस्तानी गैंगस्टर को शहबाज भट्टी को ईद की बधाई दी.
कथित वीडियो में भट्टी कहते हुए सुनाई दे रहा है कि दुबई वगैरह में ईद आज हो गई है, इसी दौरान बिश्नोई पूछता है कि पाकिस्तान में आज होगी. इसपर भट्टी कहता है नहीं-नहीं पाकिस्तान में कल होगी. दूसरे देशों में आज है, बाकी कल होगी. इसपर बिश्नोई कहता है कल कॉल करूंगा.
बिक्रम सिंह मजीठिया ने क्या कुछ कहा?
मजीठिया ने एक्स पर लिखा, ”पहले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी.हाल ही में बिश्नोई ने गुजरात जेल से पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी को ईद की बधाई दी, जिससे पता चलता है कि वह सलाखों के पीछे भी स्वतंत्र होकर काम करने में सक्षम है.पंजाब जेल से इंटरव्यू देने के बाद, पंजाब के सीएम और गृह मंत्री भगवंत मान ने जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया. जांच में कोई नतीजा नहीं निकला.
🛑 Earlier, notorious gangster Lawrence Bishnoi murdered Punjabi singer Sidhu Moosewala.
🛑 Recently, Bishnoi wished Pakistani gangster Shahzad Bhatti on Eid from Gujarat Jail, demonstrating his ability to operate freely behind bars.
👉 Despite giving a live interview from… pic.twitter.com/FJb9zPXvtG
— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) June 18, 2024
उन्होंने कहा, ”उसका गिरोह सलमान खान को धमकाता रहता है, खान के घर पर कई बार हमला कर चुका है.जब गैंगस्टर जेल में रहते हुए भी बिना रोक-टोक के काम करते हैं तो, ये गतिविधियां सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा करती हैं.”