News

‘रोहित शर्मा मोटा है’, कहने वाली शमा मोहम्मद ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर की ‘हिटमैन’ की तारीफ


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रविवार (9 मार्च,2025) को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से पटखनी दी. टीम इंडिया की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राजनीति के तमाम बड़े चेहरों ने ‘मेन इन ब्लू’ स्क्वॉड को बधाई दी. इन सबके बीच कांग्रेस की महिला नेता शमा मोहम्मद ने भी टीम इंडिया को बधाई दी. बीते दिनों शमा मोहम्मद के रोहित शर्मा के मोटे होने को लेकर बयान दिया था, जिस पर काफी बवाल मचा था.

शमा मोहम्मद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने महत्वपूर्ण पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई. एक यादगार जीत.’

टीम इंडिया ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. कप्तान रोहित शर्मा की 76 रनों की शानदार पारी के साथ श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के अहम योगदान से भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया.

टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने खुशी जताते हुए टीम इंडिया को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई. मैदान पर आपकी जोशीली ऊर्जा और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और क्रिकेट उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित किया. आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *