Fashion

रिजल्ट के बीच दिल्ली की राजनीति की दिलचस्प तस्वीर, जब अवध ओझा से मिले BJP उम्मीदावर, देखें वीडियो


Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़ों को पार कर चुकी है. बीजेपी इस समय 42 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 28 सीटों पर आगे है. कांग्रेस इस बार भी खाता खोलती नहीं दिख रही है. दिल्ली की हॉट सीट में शामिल पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा पीछे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी आगे हैं.

चुनाव आयेग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी को 18948 वोट मिले हैं. वहीं अवध ओझा को 11719 वोट प्राप्त हुए हैं. इस तरह अवध ओझा रविंदर सिंह नेगी से 7229 वोटों से पीछे हैं. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल कुमार को 2460 वोट मिले हैं.

अवध ओझा और रविंदर सिंह नेगी की हुई मुलाकात

इस बीच बीजेपी प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी, ‘आप’ उम्मीदवार अवध ओझा और कांग्रेस कैंडिडेट अनिल कुमार का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में अवध ओझा और अनिल कुमार एकसाथ ही बैठे हुए हैं. वहीं वहां से गुजरते हुए रविंदर सिंह नेगी ने अवध ओझा से हाथ मिलाया. साथ ही अनिल कुमार से मिले. बता दें कि सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मतगणना केंद्र पर तीनों की मुलाकात हुई.

दूसरी तरफ रुझान आने के बाद सियासत भी शुरू हो गई है. कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा दिल्ली के दोषी हैं, उनको जनता माफ नहीं करेगी, जिसने दिल्ली का नुकसान किया उनका नुकसान हो रहा है, दिल्ली बदला ले रही है, अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी.

वहीं मनोज तिवारी ने कहा है कि शुरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त है. इससे भी बेहतर टैली आएगी, ऐसा मेरा विश्वास है. जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है. दिल्ली का प्रत्येक तबका आम आदमी पार्टी से दूर हो गया है. आज रिजल्ट वैसा ही होगा, आप ने जिस तरह अकर्मण्यता दिखाई, भ्रष्टाचार किया, शीशमहल बनाया, जनता जवाब दे रही है. कांग्रेस अपने भविष्य को लेकर चिंतित दिख रही है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *