राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ा योगदान किसका है? सुप्रीम कोर्ट या मोदी सरकार, जानें सर्वे में क्या बोली जनता
अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. सोमवार (22 दिसंबर) को प्राण प्रतिष्ठा का विशेष कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर विपक्षी पार्टियां लगातार आरोप लगा रही है कि उसने इसे राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया है. इस बीच राम मंदिर को लेकर तमाम सवालों पर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने जनता की राय समझने की कोशिश की है.
सी-वोटर ने एक त्वरित सर्वे किया है, जिसमें पूछा गया कि राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ा योगदान किसका है, सुप्रीम कोर्ट या मोदी सरकार का? इस पर जनता ने चौंकाने वाले जवाब दिए हैं.
राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ा योगदान किसका है?
सुप्रीम कोर्ट 37
नरेंद्र मोदी सरकार 34
RSS और VHP 8
राजीव गांधी सरकार 3
नरसिम्हा राव सरकार 1
कल्याण सिंह सरकार 1
राम भक्त कारसेवक 6
कह नहीं सकते 10