ये 6 बातें अपने बच्चों को जरूर सिखाएं, आपके लाडले और लाडली रहेंगे कॉन्फिडेंट, हर फिल्ड में रहेंगे नंबर वन
Confidence tips foe children : आत्मविश्वास एक जरूरी स्किल है, और बच्चों के लिए इसे कम उम्र से ही सीखना बहुत जरूरी है. बच्चों को अपने आप पर भरोसा होना चाहिए ताकि वे स्वतंत्र रूप से कोई भी फैसला ले सकें और अपने माता-पिता के साथ या उनके बिना जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें. इसके लिए पेरेंट्स (Parenting tips) को अपने बच्चों को 6 ऐसी स्किल हैं जो अपने बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए उन्हें सिखाना चाहिए.
इन 7 फलों को खाने से आपके बाल की लेंथ और शाइन आ जाएगी वापस, आसानी से मिल जाते हैं बाजार में
खुद से करें बात
माता-पिता को अपने बच्चों को सेल्फ टॉक करने की कला सिखानी चाहिए, ताकि वे ‘मैं नहीं कर सकता’ की बजाय ‘मैं इसे कर सकता हूं’ या ‘मैं कर सकता हूं’ में बदल जाए.
गलतियों से सीखें
बच्चों को गलतियां करने से डरना नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें इसे सीखने के अवसर में बदलना चाहिए. बच्चों को पता होना चाहिए कि ‘गलतियों को कैसे स्वीकार किया जाए’, क्योंकि आत्मविश्वास का मतलब ‘ठोकर खाने से डरना’ नहीं है, बल्कि ‘असफलताओं से सिखना’.
परिवार से करें चर्चा
यह महत्वपूर्ण है कि बच्चे परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा करने के बाद अपने गोल सेट करें उनका यह तरीका उन्हें लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.
अपनी बात कहने दें
यह बहुत ज़रूरी है कि आपके नन्हे-मुन्नों को खुद की बात कहने का मौका दीजिए. चाहे वह कला हो या कविता, उन्हें अपनी प्रतिभा को उजागर करना चाहिए और अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करना चाहिए.
डिसीजन लेने में करें शामिल
कोई भी निर्णय लें तो उसमें अपने बच्चों को भी शामिल करें. इससे उन्हें अपनी इंपॉर्टेंस समझ आएगी. इससे बच्चों को यह अहसास होगा कि उनके विचार मायने रखते हैं.