‘ये दो दुनी चार का झारखंड है, यहां A+B का होल स्क्वायर नहीं चलता’ : चंपई सोरेन मामले पर NDTV से बोले बन्ना गुप्ता
नई दिल्ली:
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के अपमानित किए जाने के आरोप के बाद प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस पूरे प्रकरण पर एनडीटीवी से कहा कि झारखंड में बीजेपी की साजिश कामयाब नहीं होगी, ये दो दुनी चार का झारखंड है, सीधे सरल लोगों का झारखंड है. यहां a+b का होल स्क्वायर नहीं चलेगा. अभी 14 में 5 सांसद खिसका है आने वाले समय में सभी विधायक भी खिसक जाएंगे.
HOT TOPIC | झारखंड की गरमाई राजनीति पर बोले कैबिनेट मंत्री बन्ना गुप्ता -“ये 2 दूनी 4 का झारखंड है यहां a^2+b^2 का फार्मूला नहीं चलेगा”@vikasbha | @BannaGupta76 | #NDTVExclusive | #Jharkhand | #JharkhandPoliticalCrisis | #ChampaiSoren pic.twitter.com/FhIadBEMox
— NDTV India (@ndtvindia) August 19, 2024
उन्होंने कहा कि इस दौरान हेमंत सोरेन ने शिबू सोरेन के खास चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन जब हमारे नेता हेमंत सोरेन जेल से छूटकर आए तो उन्हें प्रभु श्रीराम और भरत की तरह उनका स्वागत कर उन्हें वापस सीएम की कुर्सी पर बैठने का आग्रह करना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास तो खुद की पार्टी का विधायक दल का नेता भी नहीं है, वो तो जेएमएम से लेकर गए हैं. बाबू लाल मरांडी को भी अकेला छोड़ दिया. बीजेपी के लोग पार्टी तोड़ने, घर तोड़ने, सीबीआई और आईडी का गलत इस्तेमाल करने में माहिर हैं, लेकिन झारखंड में उनकी कोशिश कामयाब नहीं होगी.