यूपी में सेना की जमीन पर भू-माफियाओं ने किया अवैध कब्जा, फिर डीएम ने भेज दिया बुलडोजर
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News: </strong>उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में फ्रीगंज रोज पर स्थित सेना की जमीन पर शुक्रवार की रातों रात भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा करते हुए चारदीवारी का निर्माण करा दिया. जिसकी जानकारी जैसे ही शनिवार की सुबह जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बनाकर बुलडोजर सहित मौके के लिए रवाना कर दिया. कब्जा स्थल पर पहुंची टीम ने जांच-पड़ताल के बाद भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा की गई सेना की जमीन को बुलडोजर चलाकर तत्काल कब्जा मुक्त करा दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि हापुड़ जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को जानकारी हुई कि शुक्रवार की रात को फ्रीगंज रोड स्थित सेना की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. भूमाफियाओं के द्वारा जमीन पर सीमेंटेंड बाउंड्रीवाल करा दी गई है. सूचना के बाद डीएम प्रेरणा शर्मा ने एसडीएम सदर ईला प्रकाश के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को बुलडोजर सहित मौके लिए रवाना कर दिया.</p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/Uv02dasidgA?si=TrAZfOUWohG_Qni0" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जांच-पड़ताल में फर्जी निकला बैनामा </strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीएम को दिल्ली के रहने वाले राजेंद्र त्यागी व अभिषेक त्यागी ने सेना की जमीन पर उनका बैनामा होने की बात कही. लेकिन जब एसडीएम ने लेखपाल से जांच-पड़ताल कराई तो मामला बैनामा फर्जी निकला. इस पर एसडीएम ईला प्रकाश ने तत्काल बुलडोजर चलावाते हुए आधी रात में तैयार कराई गई सीमेंटेड बाउंड्रीवाल को तत्काल ध्वस्त करा दिया और जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये सेना की जमीन है और इस पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली- SDM ईला प्रकाश</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एसडीएम ईला प्रकाश ने बताया कि ये सेना की जमीन है और इस पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी. जिसके बाद बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. इस मामले में जिन भूमाफियाओं के द्वारा भी कब्जा किये जाने के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-mp-ram-gopal-yadav-reaction-on-modi-government-after-donald-trump-decision-2900064">भारत के लिए अमेरिका के फैसलों पर रामगोपाल यादव बोले- ‘बेशर्मी के साथ वार्ता में फंसे'</a></strong></p>
Source link