News

यूपी में मचे घमासान के बीच योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे बीएल संतोष, मुलाकात जारी


BL Santosh Meets Yogi Adityanath: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को उत्तर प्रदेश के अंदर उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिलीं. इसके बाद से पार्टी के भीरत की कलह बाहर आने लगी. इसी घमासान को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने आज शुक्रवार (26 जुलाई) को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. ये मुलाकात यूपी सदन में हो रही है.

इससे पहले योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए आज ही दिल्ली पहुंचे. इसके साथ ही सीएम योगी नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे. वहीं, नीति आयोग की इस बैठक में यूपी के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी शामिल होंगे. ये लोग भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.

पूरी तैयारी के साथ पहुंचे हैं सीएम योगी

दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों से यूपी की राजनीति या यू कहें कि राज्य बीजेपी में काफी उथल पुथल मची हुई है. लोकसभा चुनाव में मिली कम सीटों के लेकर समीक्षा बैठक के साथ-साथ राज्य के करीब 200 नेताओं जिसमें विधायकों, पूर्व विधायकों, सांसदों और संगठन से जुड़े कई लोगों से योगी आदित्यनाथ ने बातचीत करके फीडबैक लिया है. जब पीएम मोदी से उनकी मुलाकात होगी तो वो राज्य की मौजूदा स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगे. साथ ही आने वाले दिनों में राज्य में उपचुनाव भी होने हैं, उसकी तैयारियों का ब्यौरा भी देंगे.  

योगी और मौर्या के बीच सब ठीक?

योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा बीजेपी में चल रही “सरकार बनाम संगठन” की बहस के बीच मची उथल-पुथल के बीच हो रहा. 14 जुलाई को लखनऊ में बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था, “संगठन” “सरकार” से बड़ा था, है और रहेगा. उसी बैठक में योगी ने कहा था कि अति आत्मविश्वास के कारण पार्टी अपेक्षित नतीजे हासिल करने से दूर रही.

केशव प्रसाद मौर्या मुख्यमंत्री के साथ अपने बढ़ते मतभेदों की अटकलों के बीच राज्य कैबिनेट की कुछ बैठकों में शामिल नहीं हुए थे. उन्होंने कार्यकारिणी की बैठक के बाद नई दिल्ली में नड्डा से मुलाकात की. यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी नई दिल्ली में नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के उम्मीद से कम प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार कारकों के बारे में जानकारी दी. 

ये भी पढ़ें: ‘योगी जी को ठोक दो’, रणदीप सुरजेवाला ने बताया केशव प्रसाद मौर्य को किसने दिया इशारा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *