Sports

यूक्रेन को लेकर जुटे यूरोपीय देश, जानिए जेलेंस्की की ढाल क्यों बन रहे ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर



लंदन:

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने रविवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं के एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन की मेजबानी की. आनन-फानन में आयोजित यूरोपीय नेताओं के इस शिखर सम्‍मेलन में स्‍टार्मर ने यूरोप की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और यूक्रेन को समर्थन का आश्‍वासन दिया. इस सम्‍मेलन का उद्देश्‍य रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस के कारण पैदा हुए हालात का समाधान निकालना था. हालांकि यह बड़ा सवाल है कि आखिर क्‍यों स्‍टार्मर जेलेंस्‍की की ढाल बने हुए हैं और आखिर क्‍यों ब्रिटेन लगातार यूक्रेन की जमकर मदद कर रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

यूरोप की सुरक्षा सबसे ज्‍यादा हमारी जिम्‍मेदारी: स्‍टार्मर

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर ने बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि यूक्रेन के लिए एक अच्‍छा समझौता होना इसलिए जरूरी है, क्‍योंकि यह इस महाद्वीप के सभी देशों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. 

स्‍टार्मर ने कहा, “यूरोप की सुरक्षा सबसे ज्‍यादा हमारी जिम्मेदारी है. हम इस ऐतिहासिक कार्य के लिए कदम बढ़ाएंगे और अपनी रक्षा में अपना निवेश बढ़ाएंगे.”

उन्‍होंने कहा, “हमें अतीत की गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए, जब कमजोर डील्‍स ने राष्ट्रपति पुतिन को फिर से आक्रमण करने का मौका दिया था.”

Latest and Breaking News on NDTV

साथ ही कहा कि यूक्रेन को भविष्य में होने वाले रूसी हमले को रोकने और उसका बचाव करने में सक्षम होना चाहिए. 

उन्‍होंने कहा, “यूक्रेन के बिना यूक्रेन पर कोई बातचीत नहीं होनी चाहिए. हम इस बात पर सहमत हैं कि ब्रिटेन, फ्रांस और अन्य लोग यूक्रेन के साथ लड़ाई रोकने की योजना पर काम करेंगे, जिस पर हम अमेरिका के साथ आगे चर्चा करेंगे और साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे.”

प्रधान मंत्री ने कहा कि शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेता “हमारे सैन्य समर्थन को बढ़ाने पर सहमत हुए, यह सुनिश्चित करते हुए कि यूक्रेन को वह समर्थन मिले जिसकी उसे जरूरत है.”

दोगुना करें जेलेंस्‍की का समर्थन: स्‍टार्मर 

स्टार्मर ने बैठक के दौरान कहा कि यूरोप की सुरक्षा को लेकर यह पीढ़ियों में एक बार आने वाला बेहद महत्वपूर्ण मौका है. साथ ही कहा कि स्‍टार्मर ने कहा कि पश्चिम को जेलेंस्‍की के लिए समर्थन दोगुना करना चाहिए. ब्रिटेन, यूक्रेन को नई मिसाइलें खरीदने के लिए 1.6 बिलियन पाउंड की राशि देगा. इस राशि से 5000 एयर डिफेंस मिसाइलें खरीदी जाएंगी. 

स्टार्मर ने रविवार को बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें “विश्वास” है कि ट्रंप रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करना चाहते हैं और स्थायी शांति चाहते हैं. स्टार्मर ने कहा, ‘‘मेरा स्पष्ट विचार है कि राष्ट्रपति ट्रंप स्थायी शांति चाहते हैं और मैं इस पर उनसे सहमत हूं.”

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसा रास्‍ता खोजें जो युद्ध समाप्‍त कर सके: स्‍टार्मर 

जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं ऐसा रास्ता खोजने के लिए कृतसंकल्प हूं जो रूस के अवैध युद्ध को समाप्त कर सके और एक न्यायपूर्ण तथा स्थायी शांति सुनिश्चित कर सके जो यूक्रेन की भावी संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा कर सके.”

जेलेंस्की की इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता हुई.

स्टार्मर ने यूक्रेन पर चर्चा के लिए लंदन में यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी की. इस दौरान ‘ओवल ऑफिस’ की घटना छाई रही. जब ट्रंप और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ‘ओवल ऑफिस’ में जेलेंस्की पर अमेरिकी समर्थन के प्रति पर्याप्त रूप से आभारी न होने का आरोप लगाया था. इसका टीवी पर सीधा प्रसारण हो रहा था.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि वह यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं.

स्टार्मर ने कहा, “हमारे पास यूक्रेन में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आने का अवसर है, जो उनकी संप्रभुता और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. अब समय आ गया है कि हम यूक्रेन के लिए सर्वोत्तम परिणाम की गारंटी देने, यूरोपीय सुरक्षा की रक्षा करने तथा हमारे सामूहिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एकजुट हों.”

Latest and Breaking News on NDTV

शिखर सम्‍मेलन में इन देशों के नेता भी शामिल हुए 

इस शिखर सम्मेलन में फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन, कनाडा, फिनलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य और रोमानिया के नेता भी शामिल हुए. 

तुर्की के विदेश मंत्री, नाटो महासचिव तथा यूरोपीय आयोग और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष ने भी इसमें भाग लिया. 

जेलेंस्‍की का 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट में स्‍वागत

इससे पहले, वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ‘ओवल ऑफिस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यालय) में हुई तीखी बहस के एक दिन बाद ब्रिटेन आए यूक्रेन के राष्ट्रपति को ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने गले लगाया और कहा कि उन्हें देश का अटूट समर्थन प्राप्त है.

जेलेंस्की शनिवार को जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ पहुंचे तो वहां बाहर एकत्र लोग उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे. स्टार्मर ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को गले लगाया और वह उन्हें अंदर ले गए.

दोनों नेताओं की मुलाकात लंदन में यूरोपीय नेताओं की बैठक की पूर्व संध्या पर हुई. इस बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि अगर अमेरिका यूक्रेन से समर्थन वापस ले लेता है तो यूरोपीय देश यूक्रेन और खुद की रक्षा कैसे कर सकते हैं.

स्टार्मर ने युद्धग्रस्त देश के नेता से कहा, “और जैसा कि आपने बाहर सड़क पर नारों के जरिए सुना, आपको पूरे ब्रिटेन में समर्थन प्राप्त है.”

उन्होंने कहा, “हम आपके साथ, यूक्रेन के साथ खड़े हैं, भले ही इसमें (युद्ध में) कितना भी समय लगे.”

जेलेंस्की ने उन्हें और ब्रिटेन के लोगों को उनके समर्थन एवं दोस्ती के लिए धन्यवाद दिया.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *