News

‘मैं उस घर में दीया जलाने चला, जहां सदियों से अंधेरा’, मोदी के नाम का अनुमोदन कर बोले चिराग पासवान


NDA Meeting: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद एक बार से देश में एनडीए सरकार (NDA) बनने जा रही हैं. 7 जून यानी आज एनडीए संसदीय दल की बैठक हो रही है. इसी बैठक में नरेंद्र मोदी लोकसभा के नेता, भाजपा के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए. इस बैठक में एनडीए के तमाम घटक दल के सांसद शामिल हो रहे हैं. 

इसी बीच LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा,’मैं उस घर में दीया जलाने चला हूं, जहां सदियों से अंधेरा रहा है.’ 

चिराग पासवान ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान ने कहा था कि मैं उस घर में दीया जलाने चला हूं, जहां सदियों से अंधेरा रहा है. देश और करोड़ों देशवासियों को अंधेरे से बाहर निकालने की एकमात्र उम्मीद आप ही हैं. इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. 

 

LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने आगे कहा, ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जो प्रस्ताव आया है, मैं अपनी पार्टी LJP (रामविलास) की तरफ से NDA संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं.’

नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ

बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार ने कहा, “हमारी पार्टी JDU, भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं. इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे. हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये(विपक्ष) जीत गए हैं अगली बार सब हारेंगे.”

 

TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “हम सभी को बधाई देते हैं, हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. दिन-रात उन्होंने प्रचार किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया.”

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *