'मुसलमानों ने…', वक्फ बिल पर जयंत चौधरी पर आरोप लगाकर इस नेता ने RLD से दिया इस्तीफा
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News: </strong>वक्फ संशोधित बिल का समर्थन करने वाले राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पार्टी के नेता रालोद छोड़ रहे हैं, अब मेरठ में RLD के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि मुसलमानों ने पार्टी को एकतरफा वोट किया था मगर वक्फ के मुद्दे पर जयंत चौधरी की बीजेपी के साथ सहमति मुसलमानों के खिलाफ है इससे मुसलमान आहत है और मैं भी.</p>
<p style="text-align: justify;">रालोद से इस्तीफा देने वाले शाहजेब रिजवी ने कहा है कि वेस्ट यूपी की 10 सीटों पर पार्टी मुसलमानों के बड़े वोट बैंक की बदौलत विधायक लेकर आई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/chardham-yatra-2025-uttarakhand-police-completes-preparations-special-arrangements-for-security-and-traffic-ann-2918741">चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस की तैयारियां पूरी, सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था</a></strong></p>
Source link