मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, ICU में चल रहा इलाज
Mukhtar Ansari Health News: बाहुबली मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई है. उनको बांदा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के मुताबिक उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. फिलहाल अस्पताल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कुछ दिनों पहले ही मुख्तार अंसारी ने अपनी जान को खतरा बताया था. मुख्तार अंसारी ने अदालत में खुद को जहर देने की साजिश की आशंका जताई थी.
इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में बांदा जेल के जेलर और दो डिप्टी जेलरों को सस्पेंड कर दिया गया था. साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई थी. ऐंबुलेंस केस में मुख्तार अंसारी को बीते गुरुवार को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचा और अपने वकील के जरिए जज को प्रार्थना पत्र भेजकर उसने बांदा जेल में अपनी जान को खतरा बताया था.
मुख्तार अंसारी ने पत्र में लिखा था कि 19 मार्च को जो भोजन दिया गया था, उसमें कोई विषैला पदार्थ मिला हुआ था. इसे खाने के बाद वह बीमार हो गया था. साथ ही मुख्तार अंसारी ने पत्र में लिखा था कि खाना खाने के बाद हाथ पैर की नसों में तेज दर्द उठने लगा और हाथ पैर ठंडे होने लगे. हालत ऐसी हो गई थी, जैसे मौत हो जाएगी.